योग के बारे में आपका क्‍या कहना है। 'योग बनाएगा निरोग'। ये बात तो बिल्‍कुल सही है कि योग आपको निरोगी काया देता है लेकिन इसके अलावा भी योग आपको बहुत कुछ दे सकता है। मसलन ये आपको करोड़पति बना सकता है क्‍या आप इस बात पर विश्‍वास करेंगे। नहीं फिर भी करना पड़ेगा। कारण है कि इस बात को सच साबित करने के लिए यहां सबूत भी है। सबूत हैं ये 6 योग गुरू जो योग के बल पर आज करोड़पति बन चुके हैं। आप भी अपनाना चाहेंगे इनकी राह तो आइए देखिए...।


1 . बाबा रामदेवभारतीय योग गुरु के नाम से जाना जाता है बाबा रामदेव को। योगासन और प्राणायाम योग के क्षेत्र में इन्होंने असीम योगदान दिया है। जगह-जगह जाकर इन्होंने खुद योग शिविर लगाए। कुल मिलाकर देश-विदेश के करीब करोड़ों लोगों को वह योग सिखा चुके हैं और उन्हें योग से फायदा दिला चुके हैं। पतंजलि योग के नाम से संस्था और FMCG उत्पादों के जरिए अब तक योग गुरु के नाम मशहूर बाबा रामदेव 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। 3 . भरत ठाकुर भरत ठाकुर आर्टिस्टिक योग सिखाते हैं। इस काम के लिए इन्होंने कई योग सेंटर शुरू किए हैं। इसके अलावा पैकेज्ड वॉटर, फिल्म प्रोडक्शन के भी व्यवसाय से जुड़े भरत ठाकुर की कुल संपत्ति इस समय 10 करोड़ डॉलर है। 5 . बिक्रम चौधरी
योगा स्कूल चलाने वाले बिक्रम चौधरी योग को लेकर दूर-दूर तक फेमस हैं। हजारों लोगों को योग सिखाकर इन्होंने उन्हें रोग मुक्त किया है। योगा स्कूल और पेटेंट रॉयल्टी व्यवसाय से जुड़े बिक्रम की कुल संपत्ति 7.5 करोड़ डॉलर है। Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma