ISIS के चंगुल से बंधक पति को छुड़ाने की लगाई गुहार
क्या है मामला
उत्तरी इंग्लैंड के सैलफर्ड में रहने वाले एलन हेनिंग पिछले दिसंबर से आईएस के कब्जे में हैं. वह सीरिया के मददगार मिशन में शामिल थे. उनकी पत्नी बारबरा हेनिंग ने बताया कि एलन शांतिप्रिय और बेपरवाह शख्स हैं, जो सीरिया में जरूरतमंदों की मदद के लिए परिवार और नौकरी छोड़कर मुस्लिम सहयोगियों और दोस्तों के साथ वहां चले गए.
'एलन जैसे शख्स को कोई क्यों मारेगा'
बारबरा ने बताया कि जब उन्हें अगवा किया गया, वह एंबुलेंस से खाना और पानी लेकर जरूरतमंदों के बीच जा रहे थे. उनका वहां रहना किसी भी तरह अनुचित नहीं था. वो सिर्फ मानवता के लगाव में वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि एलन जैसे शख्स को मारना कैसे किसी राज्य के लिए जरूरी होगा ये समझ से परे है.
आतंकियों से संपर्क साधने के सारे प्रयास रहे नाकाम
गौरतलब है कि आतंकियों ने अब 47 साल के हेनिंग को मारने की धमकी दी है. ये धमकी एक और ब्रिटिश डेविड हेन्स की हत्या के विडियो के दौरान ही दी गई थी. बारबरा ने कहा कि उन्होंने आईएसआईएस के आतंकियों से संपर्क का अथक प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हेन्निंग पर इस्लाम कबूलने का दबाव भी डाला जा रहा था. इसके बाद उसने शराब से तौबा कर ली और अरबी सीखने को भी उत्सुक था.