दिन पर दिन प्रदूषण का स्तर बड़ता जा रहा है। लोग प्रदूषण रोकने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। घर के दरवाजे खिड़कियां बंद कर देते हैं। जिससे प्रदूषण घर के अंदर ना आ सके। प्रदूषण से बचने के लिए आज हम आप को कुछ प्राकृतिक तरीके बता रहा हूं। घर के भीतर लगे पौधों से रूखी त्वचा जुकाम गले में खराश और सूखी खांसी आदि की परेशानी कम होती है। इन पौधों को लगाने से कई तरह की बिमारियो से बचा जा सकता है।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Sat, 06 Aug 2016 07:18 PM (IST)
लिलीलिली को छायादार जगह पर रखना चाहिए जिससे ये तेजी से बढ़ सके। इसीलिए इन्हें ऑफिस में रखना अधिक पसंद किया जाता है। इससे फॉर्मलडिहाइड से निजात मिलती है। जो अस्थमा अटैक व एलर्जी रिएक्शन का कारण बनता है। लिली के पौधे में सप्ताह में एक बार पानी देना पर्याप्त है। बढ़ने के लिए उसे थोड़ी सी रोशनी की जरूरत होती है।तुलसीतुलसी को ऑक्सीजन उत्पादक माना जाता है। इस मायने में यह पौधा किसी भी एयर प्यूरिफायर से बेहतर काम करता है। यह पौधा 24 में से 20 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है। एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा के लिए अच्छा होता है। यह जले हुए भाग को भी ठंडक पहुंचाता है। ये हवा से ऐसटोन, एमोनिया व ईथाइल एसिटेट समेत कई तरह के टॉक्सिन भी सोख लेता है। इसकी पत्तियों से निकलने वाला पारदर्शी जेल सीधा भी खाया जा सकता है। जिससे लिवर को फायदा देता है।
Posted By: Prabha Punj Mishra