मिडिल फिंगर दिखा कर एक-दूसरे को नीचा दिखाने का यह सिलसिल आज से नहीं ढाई हजार साल पुराना है। मजे की बात यह है कि दो अंगुली दिखाकर जीत की खुशी दिखाने का तरीका भी इसी से विकसित हुआ है। आइए जानते हैं एक नाटक से शुरू होने के बाद कैसे चल निकला अंगुलियों से अपमान और जीत दिखाने का सिलसिला...


रोम में मेल ऑर्गेन का संकेत मानते थे मिडिल फिंगर वाली मुद्रामजे की बात यह है कि प्राचीन काल में रोमन लोग अंगुलियों की इस मुद्रा को मेल ऑर्गेन के संकेत के तौर पर भी प्रयोग करते थे। उठी हुई बीच वाली अंगुली को पेनिस और अगल-बगल नीचे की ओर झुकी दोनों अंगुलियों को टेस्टिकल्स के संकेत के तौर पर लेते थे।V साइन का मतलब कभी हुआ करता था डबल इंसल्ट
आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि एक समय में अंगुलियों से 'वी' साइन बनाकर दिखाने का मतलब डबल इंसल्ट करना होता था। लेकिन आज इसे जीत का पर्याय माना जाता है। अगिनकोर्ट युद्ध में फ्रांसिसी सैनिक अपने दुश्मन देश के सैनिकों की दोनों अंगुलियों को काट देते थे ताकि वे धनुष से बाण न चला सकें। शायद इसी से कालांतर में अंगुलियों की यह मुद्रा जीत का सबब बन गई।Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh