दुनिया में किसी को पुराने सिक्‍कों खिलौनों पोस्‍टकार्ड या यूनीक चीजों को इकट्ठा करने को शौक होता है। ऐसे ही एक जनाब हैं अमेरिका के मेल बर्नस्‍टेन जिन्‍हें कोई मामूली चीज नहीं बल्कि हथियार इकट्ठा करने का शौक है। इस शौक के चलते इनके पास पिस्‍तौल से लेकर पैटन टैंक 67 करोड़ रुपए कीमत के हथियार मौजूद हैं जितने शायद कुछ छोटे देशों के पास भी नही होंगे। आग उगलने वाली अपनी इस खास मोटरबाइक के कारण इन्‍हें मिला है एक खास नाम ‘ड्रैगन मैन’। इस वन मैन आर्मी को अगर पाक बॉर्डर पर खड़ा कर दिया जाए तो सारे डर से आतंकी भाग ही जाएंगे।

 


मेल बर्नस्टेन के विशालकाय घर में बन है एक प्रोफेशनल फायरिंग रेंज जहां वो अपने मजे के लिए खतरनाक हथियारों की टेस्टिंग भी करते रहते हैं।

 

 


बर्नस्टेन के पास मौजूद हैं 200 से ज्यादा हाईटेक मशीन गन्स। इतनी मशीन गन्स तो अमेरिका की किसी एक मिलिट्री डिवीजन के पास भी नहीं होंगी। बर्नस्टेन को हथियार जमा करने का चश्का तब से ही लग गया था, जब वो क्लास 9 में थे।

 

 


बर्नस्टेन के स्टॉक में टैंक और उनके ढेर सारे गोले भी मौजूद हैं। हां एक बात ड्रैगन मैन के हथियारों के इस जखीरे में ऐसा एक भी हथियार नहीं है जो चलता न हो। मतलब यह है कि वो सारे हथियारों से एक साथ हमला कर सकते हैं। इसलिए ही कोई उनसे पंगा लेने की जुर्रत नहीं करता।

 

 


बर्नस्टेन को हथियारों से इतना प्यार है, कि रात को सोते समय भी वो अपने हथियारों वाले कमरे में ही उनके बीच सोते हैं। बर्नस्टेन यूएस आर्मी में रहकर वियतनाम वॉर में भी हिस्सा ले चुके हैं।

 

 


ड्रैगन मैन के हथियार म्यूजियम में टैंक के साथ साथ कई छोटी तोपें भी हैं। यानि कि शायद ही सेना का कोई ऐसा हथियार हो जो बर्नस्टेन के खजाने में न हो।

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की नेट वर्थ से कम हैं इन 19 देशों की जीडीपी

 

 


बर्नस्टेन के पास 900 से ज्यादा मिलिट्री जवानों की फुल ड्रेस डमी भी मौजूद हैं। कुल मिलाकर हम कहें तो ये आदमी सच में ‘वन मैन आर्मी’ है। बर्नस्टेन ने अपने इस अनोखे हथियारों के म्यूजियम से हर साल लगभग 6 लाख डॉलर यानि करीब 4 करोड़ रुपए कमा लेता है।

यह भी देखें- आपकी हर चाहत पूरी कर देगा ये ग्राफिक डिजायनर! देखें इन लड़कियों की अनोखी चाहतें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra