क्लिंटन से भी बुरे राष्ट्रपति हैं ओबामा, जानें अमेरिका के 10 प्रेसिडेंट में कौन कितना अच्छा
20 जनवरी 1981 को रीगन यूएस के प्रेसिडेंट बने। अप्रूवल रेटिंग के हिसाब से रीगन सातवें सबसे पॉपुलर यूएस प्रेसिडेंट बने। सिर्फ यही नहीं 2013 के गैलअप पोल के हिसाब से वह यूएस के दूसरे सबसे मॉडर्न प्रेसिडेंट चुने गए। इनकी सबसे कम अप्रूवल रेटिंग 80 के दशक में सामने आई। ये वो दौर था जब अमेरिका में मंदी के बादल छा गए थे। अधिकतम लोकप्रियता मई 1981 में : 68% रही न्यूनतम लोकप्रियता नवंबर 1983 में : 36% रह गई
20 जनवरी 1993 को यूएस के प्रेसिडेंट बने बिल क्लिंटन। अन्य राष्ट्रपतियों की तरह पदभार संभालते ही कुछ समय तो बिल क्लिंटन की अप्रूवल रेटिंग भी काफी अच्छी रही। 1998 में मोनिका लेविंस्की स्कैंडल के खुलासे के कारण तो इनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा हाईट पर चली गई। आखिर में कार्यकाल खत्म होते-होते इनकी पॉपुलैरिटी रेटिंग नीचे को आने लगी। अधिकतम लोकप्रियता फरवरी 1998 : 67 % रही न्यूनतम लोकप्रियता जून 1993 में : 41 % रह गई
पॉपुलैरिटी के मामले में नंबर वन पर रहे यूएस के पूर्व प्रेसिडेंट जॉन एफ कैनेडी। इन्होंने 20 जनवरी 1961 में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला। कैनेडी 2.8 साल के लिए कार्यालय में रहे। इनकी अप्रूवल रेटिंग कभी भी 55 प्रतिशत से नीचे नहीं पहुंची। हालांकि इन्होंने नस्लीय अशांति और अंतरराष्ट्रीय अस्थिरता के दौरान राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था। इसके बावजूद मैसाचुसेट्स से आए इस युवा अध्यक्ष ने अपने करिश्मे और आदर्शवाद का इस्तेमाल कर जनता का दिल जीत लिया। अधिकतम लोकप्रियता अप्रैल 1961 : 80 % रही न्यूनतम लोकप्रियता सितंबर 1963 में : 56% पर आईInteresting Newsinextlive fromInteresting News Desk