साल 2013 में आई फिल्‍म 'फुकरे' जबर्दस्‍त हिट रही थी। इस फिल्‍म के सीक्‍वल 'फुकरे रिटर्न्‍स' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह पिछली फिल्‍म से भी ज्‍यादा मजेदार होगी कि नहीं यह तो वक्‍त बताएगा। लेकिन बॉलीवुड में सीक्‍वल के हिट होने की गारंटी कम ही होती है....


1. अब तक छप्पन 2मुंबई पुलिस के इन्काउंटर स्पेशिलस्ट की कहानी पर बनी 2004 में रिलीज हुई नाना पाटेकर की सुपरहिट मूवी अब तक छप्पन की यह सीक्वल 2015 में रिलीज हुई। फिल्म में बेहतरीन एक्टर आशुतोष राणा और गुल पनाग भी थे, लेकिन यह फिल्म देखकर दर्शकों को न रोमांच का एहसास हुआ और न ही रियलिटी का। यानि कि फिल्म दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई और सुपर फ्लॉप साबित हुई।3. कृष 3ऋतिक रोशन की सुपर हिट मूवी कोई मिल गया का पहला सीक्वल कृष बना 2006 में। यह दोनों मूवीज ही सुपरहिट रहीं। इसके बाद 2013 में फिल्म का दूसरा सीक्वल कृष 3 रिलीज हुआ। दो दो ग्लैमरस एक्ट्रेस, कई खतरनाक विलेन और हाईटेक विजुअल इफेक्क्ट्स के बावजूद कृष 3 दर्शकों को अपनी ओर खींच नहीं सकी।5. डबल धमाल
2007 में आई इंदर कुमार की सुपर हिट कॉमेडी मूवी धमाल ने दर्शकों को जितना हंसाया था। 2011 में आई इसकी मूवी सीक्वल डबल धमाल (धमाल 2) हॉट कंगना और मल्लिका शेरावत के ग्लैमर के बावजूद पिट गई।7. यमला पगला दीवाना 2


धर्मेंद्र पा जी और उनके पुत्तरों सनी देओल और बॉबी देओल की रोमांटिक कॉमेडी मूवी यमला पगला दीवाना तो अच्छी चली थी, लेकिन दो साल बाद 2013 में आई इसकी सीक्वल यमला पगला दीवाना 2 में बाप बेटों की जोड़ी बिल्कुल पसंद नहीं आई।9. वेलकम बैकअक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और कटरीना को लेकर बनी रॉम-कॉम मूवी ‘वेलकम’ की सीक्वल ‘वेलकम बैक’ 2015 में रिलीज हुई। सीक्वल में हॉट श्रुति हासन और जॉन अब्राहम ने काफी मसाला जोड़ा था, लेकिन वेलकम की तुलना मे वेलकम बैक पुरी तरह से फुस्स हो गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari