दक्षिणी चीन के हुनान प्रांत में चेहरे पर मुखौटा लगाए एक बच्‍चे ने जन्‍म लिया है। डॉक्‍टरों का कहना है कि फेशियल डिफेक्‍ट के कारण इस बच्‍चे के चेहरे पर एक अतिरिक्‍त आकृति बनी हुई है। ये आकृति बिल्‍कुल मुखौटे की तरह दिखाई पड़ रही है। फिलहाल खबर सुर्खियों में आने के बाद इस बच्‍चे ने लाखों लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आइए देखें कैसा है ये बच्‍चा।

ऐसा है ये बच्चा
दक्षिण चीन में जन्मा ये बच्चा चेहरे पर एक मास्क लेकर पैदा हुआ है। बच्चे के चेहरे को देखकर आपको भी मालूम होगा कि उसके चेहरे के ऊपर दिए गए मास्क और उसके चेहरे के बीच में गैप भी है। इस गैप को देखकर पूरी तरह से ये लगता है कि उसने ऊपर से कोई मास्क ही पहना हुआ है। बच्चे के मुंह और कान के पास दोनों ओर से बाकायदा गैप दिया गया है।
बच्चे की मां का है कहना
इस बच्चे का नाम Huikang बताया गया है। बच्चे के चेहरे के ऊपर दूसरा चेहरा दिए जाने के कारण मीडिया ने उसको 'मास्क ब्वॉय' का नाम दिया गया है। वैसे अब ये उसका निक नेम बन चुका है। Huikang के बारे में बताया गया है कि इसका जन्म 4 मार्च 2009 को एक किसान परिवार में हुआ है। Huikang की मां Yi Lianxi कहती हैं कि जब उनको मालूम पड़ा था कि उनको एक बेटा हुआ है तो वो बहुत खुश थीं, लेकिन जब उन्होंने मास्क वाले अपने बच्चे को देखा तो जैसे उनका दिल टूट गया।

पढ़ें इसे भी : जानिये क्यों इस शख्स को मिली 22 साल की सजा
डॉक्टर का है कहना
Huikang की दादी मां ने कहा कि उसके होने के बाद कई लोगों ने उनको सलाह दी कि वो बच्चे को फेंक दें, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सकीं। Huikang की कहानी 2010 में सामने आई, जब उसकी मां उसको ट्रीटमेंट के लिए चांग्शा के एक मिलेट्री हॉस्पिटल में लेकर आईं थीं। बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टर वान्ग कहते हैं कि बच्चे के न सिर्फ सॉफ्ट टिशू टूटे हुए और डैमेज हैं बल्कि उसकी चीक बोन, जबड़े की हड्डी और स्फेन्यॉड बोन भी डैमेज है।
पढ़ें इसे भी : ये खाया तो पक्का बढ़ेगी आप की उम्र
हो चुके दो ऑपरेशंस
अब फिलहाल लोगों सें चंदा करने के बाद Huikang की मां उसका इलाज करवा रही है। 19 मई और 1 सितंबर को Huikang के दो ऑपरेशंस पहले ही हो चुके हैं। डॉ. वान्ग का कहना है कि फिलहाल दोनों ऑपरेशन कामयाब रहे हैं। अब देखना है कि आगे की सर्जरी भी कामयाब रहे।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma