कहते हैं आवश्‍यकता ही आविष्‍कार की जननी होती है। अगर किसी को रोज-रोज नई चीजों की जरूरत नहीं होगी तो आविष्‍कार कैसे होंगे। अभी तक आप ने करारे-करारे नोट निकालने वाला एटीएम ही देखा होगा पर क्‍या कभी आप ने खरा सोने के बिस्किट निकालने वाला एटीएम देखा है शायद नहीं देखा होगा। पर आज हम आप को सोने के बिस्किट निकालने वाले एटीएम से मिलवा रहे हैं।


24 कैरेट का सोना निकालेगी मशीनफ्लोरिडा की एक कंपनी ने जनता को क्रिसमस के तोहफे में मशीन से 24 कैरेट सोने के बिस्किट निकाले। एक जर्मन कंपनी एक्स ओरिएंट लक्स ने सोना निकालने वाली एटीएम मशीन का फ्लोरिडा में शुभारंभ किया था। कंपनी के सीईओ और सोने के बिस्किट निकालने वाली मशीन के जनक थॉमस गीजर के अनुसार ज्वैलरी शॉपिंग करने वालों के लिए यह एक शानदार गिफ्ट है। कई देशों में लगेगी ये मशीनथॉमस के अनुसार मशीन के जरिए प्रमुख व्यापारियों को ही सोने का व्यापार करने की इजाजत होगी। इस मशीन के जरिए ज्वैलरी शॉप में होने वाली भीड़ से बचा जा सकता है। गोल्ड बिस्किट मशीन को सबसे पहले दुबई में लगाया गया था। अब कंपनी इस मशीन को स्पेन, जर्मनी और इटली में भी लगाना चाहती है। सोने के बिस्किटों की ओर लोगों का आकर्षित होना तय है।

Posted By: Prabha Punj Mishra