The Duchess of Cambridge victim of phone hacking!
ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की पत्नी केट मिडलटन और उनके परिजन भी न्यूज ऑफ द वल्र्ड से जुड़े फोन हैकिंग घोटाले के पीडि़त हो सकते हैं. द संडे टेलिग्राफ के मुताबिक, डचेज ऑफ कैंब्रिज , उनके परिवार और शाही परिवार से जुड़े कई सदस्यों को निशाना बनाया गया और फोन हैकिंग का विस्तार जितना पहले सोचा गया था उसकी तुलना में कही व्यापक है.फोन हैकिंग की शुरूआती जांच में निजी जांचकर्ता ग्लेन मुलकेयर और न्यूज ऑफ द वल्र्ड के पूर्व शाही संपादक क्लाइव गुडमैन के निशाने पर केवल पांच पीडि़त - राजकुमार विलियम, राजकुमार हैरी और तीन शाही सहयोगी बताए गए.
शाही सहयोगियों ने इस बात की पुष्टि की है कि घोटाले से जुडे जांच के सिलसिले में पुलिस प्रिंस ऑफ वेल्स और डचेज ऑफ कॉर्नवेल के पास गई जिससे यह संदेह गहराता है कि मिडलटन को भी निशाना बनाया गया. अखबार ने कहा कि अब ऐसा माना जा रहा है कि मुलकेयर और गुडमैन ने कई शाही अधिकारियों के वॉयसमेल को हासिल किया.