रहस्यमय मौत के साथ एमी भी बन गई club 27 का हिस्सा. 44 rock and roll artists 27 की उम्र में कह चुके अपनी जिंदगी को अलविदा.


‘क्लब 27’ जिसे ‘कर्स ऑफ 27’ भी कहते हैं, एक ऐसा क्लब है जिसका हिस्सा शायद कोई भी नहीं बनना चाहेगा. इस क्लब में वो लोग शामिल हैं जिन्होंने अपने म्यूजिक के दम पर पूरी दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया, लेकिन 27 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई. शनिवार को ब्रिटिश अर्टिस्ट एमी वाइनहाउस की मौत के बाद वह भीइस क्लब में 44वीं सदस्य हो गईं.पहले से ही एहसास था


हैरानी की बात है एमी को इस बात का अंदाजा दो साल पहले ही हो गया था. उन्होंने इस बात का जिक्र भी अपने पर्सनल असिस्टेंट से किया था. ‘पता नहीं क्यों मुझे हर बार इस बात का डर सताता है कि मेरी मौत जल्द ही हो जाएगी और फिर मैं भी क्लब 27 का एक हिस्सा बन जाऊंगी,’ दो साल पहले एमी के असिस्टेंट एलेक्स हेंस इस बात को सुनकर हैरान रह गए थे. उन्होंने इस बात को लेकर एमी को समझाने की कोशिश भी की  लेकिन एमी का जवाब था कि ऐसा ही होगा, मुझे मालूम है. एलेक्स ने उसी साल एमी से किनारा कर लिया था. वह उनकी ड्रग्स की लत से परेशान थे. एमी ड्रग्स के लिए एक हफ्ते में करीब 5,000 पाउंड तक खर्च कर डालती थी.

Mystery death इस क्लब में एमी के साथ ही दुनिया के कई मशहूर रॉक एंड रोल आर्टिस्ट्स नाम शुमार है. सबसे खास बात है कि क्लब में शामिल सभी लोगों की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है. दुनिया में यह राज हमेशा राज ही रह गया कि 27 साल की छोटी सी उम्र में यह ग्रेट आर्टिस्ट्स दुनिया को क्यों अलविदा कह गए? हालांकि एमी की ही तरह ज्यादातर आर्टिस्ट्स ड्रग्स के शौकीन थे और यह उनकी लाइफस्टाइल का एक जरूरी हिस्सा भी बन गई थी.The rockers  1-    Brian Jones- 1969 2-    Jimi Hendrix- 1970 3-    Janis Joplin- 1970  4-    Jim Morrison- 1971 5-    Kurt Cobain- 1994 6-    Louis Chauvin- 1908 7-    Robert Johnson- 1938 8-    Nat Jaffe- 1945 9-    Jesse Belvin- 196010-   Rudy Lewis- 1964

Posted By: Divyanshu Bhard