लॉस एंजेलेस ऑटो शो 2014 में जिन कारों ने सबका ध्यान खींचा है उनमें ये कैडिलैक एटीएस-फाइव भी शामिल रही.


अपने रंग और स्टाइल के अलावा यह कार रफ़्तार के लिए भी सुर्खियां बटोर रही हैं.कंपनी का दावा है कि यह कार स्टार्ट होने के महज 3.7 सेकेंड में 60 मील प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. इसकी अधिकतम स्पीड 185 मील प्रति घंटा है.2016 जगुआर एफ-टाइप के साथ ही जगुआर एक नए तरह की कार ला रही है.कंपनी संदेश देना चाहती है कि पुरानी स्टाइल ज़रूरी नहीं है कि बुरी हो और कई बार बुरा होना भी अच्छा होता है.कार में छह सिलिंडर वाला इंजन है. इसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग है. कार के मैन्युअल गियर सिस्टम का भी अपना एक मज़ा है.यूरोप की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी नई कार गोल्फ़ आर वैरिएंट ऑटो शो में उतारी.
कार का इंजन काफ़ी शक्तिशाली है जो महज 5.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है.इसकी अधिकतम रफ़्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार यूरोप में 2015 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.लेकिन अमरीका में इसकी बिक्री के बारे में कंपनी ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है.


भले ही लॉस एंजिल्स ऑटो शो हो लेकिन यहाँ मिनी सिटीसर्फर कॉन्सेप्ट भी पेश किया गया.इसे बीएमडबल्यू की एक सहायक कंपनी ने बनाया है.इस इलेक्ट्रॉनिक दुपहिया वाहन को पार्किंग स्थल से असली मंज़िल तक पहुँचने के लिए बनाया गया है.बैटरी से चलने वाला सिटीसर्फर स्कूटर 15 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकता है.एक बार चार्ज होने पर यह 10-15 मील तक का सफ़र तय कर सकता है.इसका वज़न मात्र 18 किलोग्राम है. यह मॉडल होंडा के 1980 के दशक के मिनी स्कूटर की याद दिलाता है.हालांकि नए ज़माने के इन मॉडल में मोबाइल चार्ज़ करने की भी सुविधा उपलब्ध है.लेक्सस एलएफ-सी2 कॉन्सेप्ट बिना छत वाली कार है.कार का सुनहरा रंग काफ़ी आकर्षक है. तड़क-भड़क के शौक़ीनों को यह कार ज़्यादा भाएगी.कई कार विशेषज्ञ ऑडी प्रोलॉग कॉन्सेप्ट को इस शो की सबसे आकर्षक डि़ज़ाइन वाली कार मान रहे हैं.कार में 605 हॉर्सपावर का इंजन है. कार करीब 3.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh