ये हैं नए ज़माने की नई कारें
अपने रंग और स्टाइल के अलावा यह कार रफ़्तार के लिए भी सुर्खियां बटोर रही हैं.कंपनी का दावा है कि यह कार स्टार्ट होने के महज 3.7 सेकेंड में 60 मील प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. इसकी अधिकतम स्पीड 185 मील प्रति घंटा है.
कार का इंजन काफ़ी शक्तिशाली है जो महज 5.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है.इसकी अधिकतम रफ़्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार यूरोप में 2015 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.लेकिन अमरीका में इसकी बिक्री के बारे में कंपनी ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है.
भले ही लॉस एंजिल्स ऑटो शो हो लेकिन यहाँ मिनी सिटीसर्फर कॉन्सेप्ट भी पेश किया गया.इसे बीएमडबल्यू की एक सहायक कंपनी ने बनाया है.इस इलेक्ट्रॉनिक दुपहिया वाहन को पार्किंग स्थल से असली मंज़िल तक पहुँचने के लिए बनाया गया है.बैटरी से चलने वाला सिटीसर्फर स्कूटर 15 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकता है.एक बार चार्ज होने पर यह 10-15 मील तक का सफ़र तय कर सकता है.इसका वज़न मात्र 18 किलोग्राम है. यह मॉडल होंडा के 1980 के दशक के मिनी स्कूटर की याद दिलाता है.हालांकि नए ज़माने के इन मॉडल में मोबाइल चार्ज़ करने की भी सुविधा उपलब्ध है.