Indian Captain Mahendra Singh Dhoni delivers when it most matters. He played an Incredible innings against the Aussies. Dhoni scored an unbeaten 206 to take India to 515/8 to give the hosts a lead of 135 runs with two days left in the match.


जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी उस समय कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के बैट से डबल सेंचुरी निकली. चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने बैट से ऐसा धमाल मचाया कि कंगारू पस्त हो गए. धोनी ने करियर की पहली डबल सेंचुरी लगाई. उनकी इस शानदार सेंचुरी की मदद से इंडिया चेन्नई टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है. इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 135 रनों की लीड ले ली है. धोनी अभी भी 206 रन बनाकर नाट आउट हैं. धोनी ने बनाए रिकॉर्ड

1. टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन


अपनी इस मैराथन इनिंग के दौराम इंडिययन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए. चेन्नई टेस्ट धोनी के टेस्ट करियर का 74वां टेस्ट मैच है. उन्होंने 74 टेस्ट मैचों में 40 से भी अधिक की एवरेज से 4089 रन बनाए हैं. जिसमें 6 सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. यह उनका पहली डबल सेंचुरी थी. ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट भी उनकी यह पहली सेंचुरी थी. 2. नंबर 6 पर बैटिंग और 1 दिन में डबल सेंचुरी

इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी पहले ऐसे बैट्समैन हैं जिन्होंने नंबर 6 पर बैटिंग कर 1 ही दिन में डबल सेंचुरी लगाई है. इससे पहले ओपनिंग बैट्समैन ही एक दिन के खेल में डबल सेंचुरी लगा पाए थे. चेन्नई में तीसरे दिन जब धोनी बैटिंग करने उतरे तो दिन के 13 ओवर का खेल हो चुका था. 3. धोनी ने अजहर को छोड़ा पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने कैप्टन के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. यह किसी कैप्टन का ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट पहली डबल सेंचुरी है. इससे पहले अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया के कैप्टन रहते हुए 1998 में कोलकाता में 163 रन बनाए थे. 4. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे धोनी अगर कैप्टन के तौर पर सबसे बड़ी इनिंग की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. जिन्होंने कैप्टन के तौर पर न्यूजीलैंड के अगेंस्ट 217 रनों की इनिंग खेली थी. धोनी इस समय 206 रन बनाकर खेल रहे हैं अगर वे अपनी इनिंग में 12 रन और जोड़ लेते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 5. एंडी फ्लावर का रिकॉर्ड भी निशाने पर

विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जिंबाबे के एंडी फ्लावर के नाम है. उनके नाम 232 रन बनाने का रिकॉर्ड है. अगर धोनी अपने खाते में 27 रन और जोड़ते हैं तो वे इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. 6. सचिन, गावस्कर और पटौदी के बाद धोनी कैप्टन के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले महेंद्र सिंह धोनी चौथे बैट्समैन हैं. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में कैप्टन के तौर पर डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और नवाब पटौदी के नाम दर्ज है. 8. विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर इंडिया की तरफ से सबसे लंबी इनिंग खेलने का रिकॉर्ड बना लिया है. इससे पहले कुंदरन ने इंग्लैंड के अगेंस्ट 1964 में चेन्नई टेस्ट में ही 192 रनों की इनिंग खेली थी.

Posted By: Garima Shukla