ब्लडहाउंड सुपरसोनिक कार पहली बार 26 अक्टूबर को सड़क पर उतरेगी। इसका शुरुआती परीक्षण कॉर्नवाल में न्यूके एयरपोर्ट के रनवे पर धीमी रफ़्तार में किया जाएगा।

अगले साल दक्षिण अफ़्रीका में रफ़्तार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भेजे जाने से पहले इंजीनियर सबसे तेज़ रफ़्तार कार का परीक्षण करना चाहते हैं।

अभी सर्वाधिक स्पीड का रिकॉर्ड 1228 किमी। प्रति घंटा था जबकि ब्लडहाउंड के दो चरणों में 1247 किमी प्रति घंटा और 1609 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ने की उम्मीद की जा रही है।

चीफ़ इंजीनियर मार्क शैपमैन ने कहा, "हम कम्प्यूटर डिज़ाइन से अब रनवे पर उतर रहे हैं। उन लोगों के लिए यह एक बहुत राहत की बात होगी जो इन वर्षों में हमारे साथ खड़े थे।"

उनके अनुसार, वो इस ट्रायल से पैसा भी इकट्ठा करना चाहते हैं जिससे अंतिम तैयारियों को अंज़ाम दिया जा सके।

हालांकि इस ट्रायल में सिर्फ़ मीडिया, वीआईपी, प्रायोजक और 'ब्लडहाउंड 1के क्लब' के सदस्यों को आने की इजाज़त दी गई है।

लेकिन इसके बाद पड़ने वाले शनिवार को आम लोगों के लिए प्रदर्शन किया जाएगा।

इस कार की बॉडी पर हाई डिफ़िनिशन कैमरे लगे होंगे। इस ट्रायल के बाद कार में रॉकेट मोटर की सप्लाई नॉर्वे की एयरोस्पेस कंपनी नाम्मो करेगी।

हालांकि इसका बेसिक मॉडल तैयार है लेकिन ब्लाहाउंड की टीम इसकी शक्ति को थोड़ा बढ़ाना चाहती और इसके परीक्षण के लिए थोड़ा और समय लगेगा।

20 साल पहले अक्टूबर में ही एंडी ग्रीन ने थ्रस्ट एसएससी कार से रफ़्तार का मौजूदा रिकॉर्ड बनाया था।


Posted By: Satyendra Kumar Singh