1600 किमी. प्रति घंटे से ज़्यादा रफ़्तार वाली कार
अगले साल दक्षिण अफ़्रीका में रफ़्तार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भेजे जाने से पहले इंजीनियर सबसे तेज़ रफ़्तार कार का परीक्षण करना चाहते हैं।
अभी सर्वाधिक स्पीड का रिकॉर्ड 1228 किमी। प्रति घंटा था जबकि ब्लडहाउंड के दो चरणों में 1247 किमी प्रति घंटा और 1609 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ने की उम्मीद की जा रही है।लेकिन इसके बाद पड़ने वाले शनिवार को आम लोगों के लिए प्रदर्शन किया जाएगा।
हालांकि इसका बेसिक मॉडल तैयार है लेकिन ब्लाहाउंड की टीम इसकी शक्ति को थोड़ा बढ़ाना चाहती और इसके परीक्षण के लिए थोड़ा और समय लगेगा।
20 साल पहले अक्टूबर में ही एंडी ग्रीन ने थ्रस्ट एसएससी कार से रफ़्तार का मौजूदा रिकॉर्ड बनाया था।