18 दिसंबर : आज ही पैदा हुए थे वो 2 क्रिकेटर, जिनमें एक था पायलट तो दूसरा रग्बी प्लेयर
कानपुर। 18 दिसंबर 1910 को न्यूजीलैंड के नेल्सन में जन्में एरिक टिंडिल ने न्यूजीलैंड के लिए दो अंतररार्ष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया था। वह क्रिकेटर ही नहीं रग्बी प्लेयर भी रहे। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के सातवें खिलाड़ी थे। एरिक के अलावा बिल कारसन, जार्ज डिकिंसन, ब्राॅयन मैकेन, चार्ली ओलिवर, कर्ली पेज और जेफ विल्सन भी न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट और रग्बी खेल चुके थे। हालांकि एरिक इन सबसे अलग थे, दरअसल वह न्यूजीलैंड के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट और रग्बी खेला। उनके अलावा बाकी छह खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेला था मगर टेस्ट मैच नहीं। इस लिहाज से एरिक के लिए यह उपलब्धि सबसे अलग थी। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एरिक बाएं हाथ के क्रिकेटर थे और उन्होंने अपने देश के लिए पांच टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 73 रन बनाए। आपको जानकर हैरानी होगी कि बतौर खिलाड़ी ही नहीं एरिक ने टेस्ट क्रिकेट में अंपायर और रग्बी में रेफरी की भूमिका भी निभाई।
18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान में जन्में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा की जिंदगी वाकई रोचक है। आज 32 साल के हो चुके उस्मान क्रिकेट में अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे। यही वजह थी कि बतौर प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले वह क्वाॅलीफाइड पायलट थे। यानी कि उन्हें विमान उड़ाना अच्छे से आता है। उस्मान जब 18 साल के भी नहीं हुए थे तब उनकी फैमिली पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई। इसके बाद आगे की पढ़ाई और क्रिकेट के सभी गुर उस्मान ने यहीं ऑस्ट्रेलिया में सीखे। साल 2011 में सिडनी एशेज टेस्ट में उस्मान को पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिला। इसी के साथ उस्मान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले पहले मुस्लिम खिलाड़ी भी बन गए। इस मैच में रिकी पोंटिंग के चोटिल हो जाने से उस्मान को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। इसके बाद उस्मान कई बेहतरीन परफाॅर्मेंस दे चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 36 मैचों में 42.94 की औसत से 2491 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक निकले।जब जेलर बन गया इंटरनेशनल क्रिकेटर, खेल डाले इतने मैचक्रिकेटर जिसने खेला देश के लिए टेनिस