यूं तो आपने बोइंग 747 से लेकर ह्यूजेस एच4 जैसे विशालकाय एरोप्‍लेन के बारे में देखा और सुना ही होगा लेकिन अब दुनिया के सामने आया है एक ऐसा प्‍लेन जो आकार में फुटबॉल के मैदान से भी ज्‍यादा बड़ा है। वर्ल्‍ड का यह बिगेस्‍ट प्‍लेन आसमान में उड़ते हुए स्‍पेस में सैटेलाइट लॉंच कर सकता है। आइए देखें इस भारी भरकम के चौंकाने वाले फीचर्स।

बिल गेट्स के साथी ने बनाया 300 मिलियन डॉलर कीमत वाला दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन
बोइंग 747 और एयरबस जैसे भीमकाय प्लेन देखने के बाद शायद कोई भी यह नहीं सोच रहा था कि इनसे भी बड़ा प्लेन हो सकता है, लेकिन टेक्नोलॉजी जो न करवा दे, वो कम है। दुनिया की फेमस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के कोफाउंडर यानि बिल गेट्स के साथी पॉल एलेन की कंपनी Stratolaunch Systems ने बनाया है अब तक का सबसे बड़ा प्लेन। जिसका निकनेम है 'Roc’। 300 मिलियन डॉलर लागत से बना यह प्लेन 385 फीट लंबे अपने परों के साथ एक फुटबॉल मैदान से भी ज्यादा बड़ा है। Image source

 

28 पहियों वाले प्लेन में लगे हैं बोइंग 747 के 6 इंजन
'Roc’ नाम के इस एरोप्लेन में लगे हैं 28 भारी भरकम पहिए, जिन पर दौड़ते हुए यह प्लेन टेकऑफ और लैंड करेगा। एयरबस प्लेन से करीब 37 मीटर ज्यादा लंबे इस प्लेन को उड़ाने के लिए इसमें बोइंग 747 के बराबर पॉवर वाले 6 इंजन लगे हैं जो इसे हजारों फीट की ऊँचाई पर भी इसे जबरदस्त स्टेबिलटी देते हैं।

भारतवंशी अनन्या ने अमरीकियों को सिखाया अंग्रेजी बोलना, बनीं 'नेशनल स्पेलिंग बी' विजेता

 

उड़ सकता है 6 लाख किलो के वजन के साथ
‘Roc’ नाम के इस बिगेस्ट प्लेन का अपना वजन करीब सवा दो लाख किलो है। अपने पॉवरफुल 6 इंजनों की ताकत से यह विमान करीब 1.3 मिलियन पाउंड यानि 6 लाख किलो वजन के साथ आसमान में उड़ सकता है।

इस देश में मोटापे के कारण लाखों लोग हुए नौकरी के मोहताज
नए जमाने के ये निशानेबाज ‘महावीर अर्जुन’ को भी पीछे छोड़ देंगे, देखें इनका कमाल

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Posted By: Chandramohan Mishra