चीन का एक शहर ग्‍वांगझाउ। यहां की एक बेचारी मां। अब आप सोच रहे होंगे कि क्‍यों कहा आखिर एक मां को बेचारा। दरअसल इस मां ने एक बेटे को जन्‍म दिया। बेटा होने की खबर सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी ये खुशी सिर्फ कुछ ही मिनटों की थी। नर्स जब इनके पास इनका बच्‍चा लेकर आई तो इस मां के दिल के जैसे सौ टुकड़े हो गए। दरअसल भगवान ने इस बच्‍चे को दुनिया में भेजा तो लेकिन उसको दुनिया देखने के लिए आंखें ही नहीं दीं।


ऐसा कहते हैं डॉक्टर्स डॉक्टर्स का कहना है कि ये बच्चा Anophthalmia से प्रभावित है। NHS की मानें तो ये दिक्कत 100,000 बच्चों में से किसी एक को होती है। ऐसी दिक्कत होने का मतलब है कि बच्चा पूरी जिंदगी में अब देख नहीं सकता। ऐसे में चेहरे पर आंखें या तो बेहद छोटी होती हैं, या फिर होती ही नहीं हैं। इसका फिलहाल कोई इलाज नहीं है। पहुंचे ग्वांगझाउ के सबसे बड़े अस्पताल बच्चे की मां Liu Peihua ने 20 सितंबर को इस बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे की ऐसी दिक्कत सामने आने के बाद अब वह ग्वांगझाउ के सबसे बड़े अस्पताल के स्पेशलिस्ट्स से बात कर रही हैं। उन्हें अभी भी इस बात की उम्मींद है कि कोई तो स्पेशलिस्ट होगा, जो उनके बच्चे को इस समस्या से निजात दिला सकेगा।   
चीन में है बच्चे की कहानी का शोर


इस बच्चे की कहानी इन दिनों पूरे चीन में जबरदस्त तरीके से चर्चा में है। लोगों ने इस बच्चे की कहानी को नाम दिया है 'the baby with no eyes'। Liu के परिवारवालों ने बताया कि उन्होंने पूरी प्रेग्नेंसी में सारे चेकअप कराए। किसी भी चेकअप में कहीं, कोई प्रॉब्लम निकलकर सामने नहीं आई। उन्होंने बताया कि किसी भी अल्ट्रासाउंड में Anophthalmia जैसी बीमारी के बारे में भी सामने नहीं आया। फिलहाल अब बच्चे का परिवार ग्वांगझाउ के सबसे बड़े अस्पताल में बच्चे का इग्जामिनेशन करा रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चे के आंखों की टिशू ही नहीं हैं। ये परेशान हैं कि कहीं भी इस बच्चे के लिए कोई इलाज मिल जाए।Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma