ऑस्ट्रिया के एल्प्स में स्थित आशयूं गांव में घोड़ों की जबरदस्त फाइट होती है। इसे देखने के लिए हजारों की तादात में लोग इकठ्ठा होते हैं। इस लड़ाई में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए ये घोड़े जान की बाजी लगा कर लड़ते हैं। आइये तस्वीरों के जरिए देखें इन की इस लड़ाई के रोमांचक नजारे।
By: Molly Seth
Updated Date: Tue, 21 Jun 2016 09:25 AM (IST)
घोड़ों की इस लड़ाई में एक रिंग के अदर इन घोड़ों को उतार दिया जाता है और वो एक दूसरे को लात पार कर और कूद कूद कर हमला करते हैं।
इस लड़ाई में कई बार वे एक दूसरे के नाजुक अंगों को भी निशाना बना लेते हैं।
इस लड़ाई के द्वारा विजेता को नेता मान कर उसके हिसाब से दल में हैरारिकी र्निधारित होती है।
लड़ाई में घोड़े अपने पैरों से एक दूसरे पर फंदा कस कर अपने शरीर के वजन से दूसरे को धराशायी करने का प्रयास करते हैं।
गुस्से से भरे ये घोड़े ण्क दूसरे पर दांत निकालते हुए खूंखार तरीके से हमला करते हैं।
हालाकि इस लड़ाई का आयोजन करने वालों ने फाइट में घोड़ों के कम से कम घायल होने की व्यवस्था के दावे किये थे, पर वे सब हवाई बातें साबित हुई हैं।
Odd News
inextlive from
Odd News Desk
Posted By: Molly Seth