दुनिया में कई मशहूर और बड़े कॉलेज हैं जहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र करोड़पति और अरबपति बन गए हैं। दूसरे शब्‍दों में अगर इन्‍हें अरबपति बनाने वाले कॉलेज कहें तो गलत न होगा। तो आइए जानें कौन से हैं वो कॉलेज और क्‍यों है वहां की पढ़ाई खास...


2. पेंसलवेनिया यूनिवर्सिटी :यूएस के फिलाडेल्फिया में मौजूद पेंसलवेनिया यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए छात्र आज बड़े-बड़े पदों पर हैं। यहां से करीब 832 अल्ट्रा हाई नेटवर्थ एल्यूमिनाई निकले। जिनकी कुल संपत्ति 23 लाख करोड़ रुपये है।4. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी :अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़कर निकलने वाले छात्र काफी सफल माने जाते हैं। रिपोर्ट की मानें तो यहां से पढ़े करीब 488 छात्र ऊंचे मुकाम तक पहुंचे। इनकी कुल संपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये है।6. एमआईटी :कैंब्रिज की एमआईटी (Massachusetts Institute of Technology) इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए काफी बेहतर मानी जाती है। यहां से निकले 375 एल्यूमिनाई के पास कुल संपत्ति 13 लाख करोड़ रुपये है।8. नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी :
अमेरिका में इलिनियस में स्िथत नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पढ़कर निकले छात्र भी काफी सफल माने जाते हैं। यहां से करीब 365 छात्र ऐसे हैं जिनकी कुल कमाई 5.20 लाख करोड़ रुपये है।10. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी :न्यूजर्सी में स्थित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से 330 ऐसे छात्र पढ़कर निकले, जिन्होंने काफी दौलत कमाई। इनकी कुल संपत्ति 12 लाख करोड़ रुपये है।


Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari