रास्‍ते में कभी रेलवे क्रॉसिंग बंद मिले तो नियम के तहत आप भी रुक कर ट्रेन के गुजरने और बैरियर के खुलने का इंतजार करते होंगे। अब जरा सोचिए कि ऐसी सिचुएशन में अगर कोई हाथी तो वो क्‍या करेगा। अब वो तो क्रॉसिंग के बाहर खड़े होकर इंतजार नहीं करेगा। तो क्‍या वो यही करेगा जैसा कि इस हाथी ने किया। देखिए क्‍या और कैसे किया इसने।

यहां हुआ कुछ ऐसा
भारत के पश्िचम बंगाल में बनी चाप्रमारी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में जानवरों को टहलाने के लिए बाहर लेकर जाया जाता है। यहां बीच में एक रेलवे ट्रैक भी पड़ता है। ट्रेन के इसपर आने के वक्त इस ट्रैक को बैरियर से बंद कर दिया जाता है। अब एक हाथी को इस ट्रैक की बंद क्रॉसिंग के खुलने का इंतजार करना था। वो भला वह कैसे करेगा।
पढ़ें इसे भी : घर ले आया बिल्ली, निकले तेंदुए के बच्चे



अब इसे कौन समझाएगा
इतने में उसने अपनी सूंड से क्रॉसिंग के पहले बैरियर को उठाने की कोशिश की। वह कोशिश में कामयाब हुआ, बैरियर खोला और आगे बढ़ गया। फिर दूसरे बैरियर को भी उसने खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला। उसकी कोशिश में वह बैरियर टूट ही गया, लेकिन हाथी को भला क्या फर्क पड़ना था। नीचे गिरे बैरियर के ऊपर से गुजरकर वह हाथी अपनी मस्तीभरी चाल में वहां से चला गया। आप भी देखिए, कैसे मस्ती भरे मूड में ये हाथी खोलता है रेलवे ट्रैक के बैरियर को।

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma