Thappad Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन फिल्म की कमाई हुई बेहतर
कानपुर। Thappad Box Office Collection Day 2: तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' इस शुक्रवार को रिलीज हुई। महिलाओं की सेल्फ रेस्पेक्ट और रिलेशंस को लेकर उसकी सोच को हाई लाइट करती इस फिल्म का सभी को काफी इंतजार था। डोमेस्टिक वायलेंस को कुछ हट कर दिखाते इसके ट्रेलर के सामने आने के बाद तो व्यूअर्स में 'थप्पड़' को लेकर एक्साइटमेंट भी नजर आ रही थी। इसके बाद भी जब फिल्म रिलीज हुई तो इसे वैसा सपोर्ट नहीं मिला। पहले दिन फिल्म को लेकर टिकिट विंडो पर एक्सपेक्टेड गरमी नहीं थी। बहरहाल दूसरे दिन हालात कुछ बदले हैं।
बेहतर रिव्यु और माउथ पब्लिसिटी का असरदूसरे दिन फिल्म ने अपनी बढ़त दिखानी शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म को मिले अच्छे रिव्यु और माउथ पब्लिसिटी के बाद बाद लोग इसकी ओर अट्रैक्ट हुए हैं जिसका असर कलेक्शंस पर दिखा है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एक्सपर्ट तरण आर्दश के मुताबिक फिल्म ने कमाई में उछाल दिखाया है। उनके अनुसार मेट्रो सिटीज में फिल्म का एक खास दर्शक वर्ग है जिसका फायदा हुआ है। फिल्म को ये पेस पूरे वीकएंड बनाए रखना होगा तभी कलेक्शन में हुआ नुकसान पूरा होगा। शुक्रवार को 'थप्पड़' ने 3.07 करोड़ ही कमाये थे जबकि शनिवार को 5.05 करोड़ की कमाई हुई। फिल्म का दो दिन का टोटल कलेक्शन है 8.12 करोड़।
#Thappad jumps on Day 2... Occupancy at metros - target audience - witnesses substantial growth... Needs to maintain the pace on Day 3... Eyes ₹ 14 cr [+/-n its *opening weekend*... Fri 3.07 cr, Sat 5.05 cr. Total: ₹ 8.12 cr. #India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh)