थाईलैंड: प्रधानमंत्री ने चुनाव की मांग ठुकराई
यिंगलक चिनावाट ने बीबीसी को बताया कि थाईलैंड में अभी ऐसे हालत नहीं है जिनमें चुनाव कराए जा सकें.प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों पर कब्जा कर रहे हैं, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे लोगों पर बल प्रयोग की अनुमति नहीं देंगी.यिंगलक चिनावाट का ये बयान ऐसे समय आया है जब प्रदर्शनकारी राजधानी बैंकॉक में सेना मुख्यालय की ओर बढ़ रहे थे.गुरुवार को यिंगलक ने लोगों से प्रदर्शन ख़त्म करने की अपील की थी.
थाईलैंड में इस हफ्ते प्रदर्शनकारियों ने सरकार को काम करने से रोकने के इरादे से कई सरकारी इमारतों के इर्दगिर्द अपना शिकंजा-सा कस दिया था.विरोध-प्रदर्शन अभी तक कमोबेश शांतिपूर्ण रहा है, हालांकि एक बार ऐसा भी हुआ जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस मुख्यालय की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी थी.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यिंगलक चिनावाट भले ही देश की प्रधानमंत्री हों लेकिन सत्ता की असली बागडोर उनके भाई थाक्सिन चिनावाट के हाथ में है जो निर्वासित जीवन बिता रहे हैं.पुलिस ने विपक्षी नेता थागसुबेन को गिरफ्तार करने के आदेश जारी कर दिए थे लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया गया है.https://img.inextlive.com/inext/inext/thai2_i_291113.jpgगुरुवार को टेलीविज़न के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए यिंगलक ने कहा था कि प्रदर्शनकारियों को बातचीत का रास्ता अख्तियार करना चाहिए.यिंगलक का कहना है, ''सरकार किसी राजनीतिक खेल में नहीं पड़ना चाहती क्योंकि हमारा मानना है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ता है.''थाईलैंड साल 2010 के बाद सबसे बड़े राजनीतिक विरोध प्रदर्शन का सामना कर रहा है. साल 2010 में थाक्सिन के 'रेड-शर्ट' समर्थक हज़ारों की संख्या में सड़कों पर उतर आए थे और उन्होंने राजधानी बैंकॉक के अहम हिस्सों को अपने नियंत्रण में ले लिया था.तब दो महीने तक चले धरना-प्रदर्शन में 90 से अधिक लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर आम नागरिक थे.