थाईलैंड किंग की शाही शादी, जहां जमीन पर रेंगते हुए जाती है दुल्हन
कानपुर। थाइलैंड का राज घराना इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल, 66 साल के राजा महा वाचिरालोंगकोन ने उम्र में 26 साल छोटी अपनी निजी सुरक्षा गार्ड सुतिदा वाचिरालोंगकोन से शादी रचा ली है। इस शादी की घोषणा शनिवार को वाचिरालोंगकोन की ताजपोशी से ठीक पहले हुई है। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, राजा महा वाचिरालोंगकोन और सुतिदा की शादी बुधवार को हुई और इसकी घोषणा के दौरान शादी समारोह के कुछ फुटेज भी दिखाए गए। शाही शादी की खबर को बाद में बुधवार देर रात सभी थाई टेलीविजन चैनलों पर दिखाया गया।
शाही शादी का प्रसारण करने वाले थाई टेलीविजन ने सुतिदा का एक वीडियो दिखाया, जिसमें वह रेंगकर राजा महा वाचिरालोंगकोन के पास पहुंचती हैं। बताया जा रहा है कि यह शाही शादी की परंपराओं का एक हिस्सा है। इस दौरान राजा के अधिकारी भी रेंगते हुए नजर आए। वीडियो में राजा को एक सफेद वर्दी में देखा गया, वहीं उनकी दुल्हन गुलाबी रेशम की पारंपरिक पोशाक में नजर आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंपति एक विवाह प्रमाणपत्र बुक पर हस्ताक्षर करने वाले थे, जिसपर गवाह के रूप में राजा की बहन राजकुमारी सिरिंधोर्न और प्रिवी काउंसिल के प्रमुख प्रेम तिनसुलानोदा ने हस्ताक्षर किया था।