ये गाड़ियों के नहीं बच्चों के नाम हैं!
स्थानीय अखबार बैंगकॉक पोस्ट के मुताबिक़ महिला ने अपने बच्चों के नाम ऑडी, फॉर्च्यून, पोर्शे, मिनी, फोक्सवॉगन और फीएट रखे हैं.
समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक़ थाइलैंड में ये पहली बार था कि जब एक महिला ने छह बच्चों को एक साथ जन्म दिया था.इनमें से तीन लड़कियां हैं और तीन लड़के.डुआंगचानोक वान्गविट्ठायास्कुल नाम की इस महिला को गर्भावस्था के दौरान काफी दिक्कतें आई थीं.लेकिन जब उन्होंने मई में इन बच्चों को जन्म दिया, तो अगले दो महीनों तक उन्होंने अपने बच्चों के बारे में आम जनता को नहीं बताया.थाइलैंड में एक प्रथा है कि जन्म प्रमाणपत्र में बच्चों को दिए गए नाम के अलावा जो नाम माता-पिता प्यार से रख देते हैं वही बच्चे का नाम पड़ जाता है.इस दंपत्ति ने अपने बच्चों के ‘पेट नाम’ या उपनाम बड़ी-बड़ी और महंगी गाड़ियों से प्रेरित हो कर रखे हैं.डुआंगचानोक को लंबे समय तक गर्भाधारण में दिक्कतें आई थीं, जिसके बाद उन्होंने कृत्रिम रूप से गर्भ धारण किया था.
इन बच्चों के जन्म के बाद इस दंपत्ति को इनका ख्याल रखने के लिए अपने रिश्तेदारों की मदद लेनी पड़ी और साथ ही तीन आया को नौकरी पर रखना पड़ा.