Texas school massacre: 18 साल के लड़के ने स्कूल के अंदर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, 19 बच्चों, 2 वयस्कों की मौत
ह्यूस्टन (पीटीआई)। अमेरिका के एक राज्य में 19 बच्चों और 2 वयस्कों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसपर राष्ट्रपति जो बिडेन ने दुख जताया है, और कहा कि इस मामले की कड़ी कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने कहा कि युवक ने सैन एंटोनियो से 134 किलोमीटर दूर उवाल्डे शहर में रॉब एलीमेंट्री स्कूल में मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे गोलियां चलाईं थी। साथ ही जांचकर्ताओं का कहना है कि संदिग्ध एक हैंडगन, एक एआर-15 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल से लैस था। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने हत्यारे की पहचान साल्वाडोर रामोस के रूप में की है। उसी इलाके का निवासी है हत्यारा
ग्रेग एबॉट ने बताया कि हत्यारा उसी इलाके का निवासी है जहां स्कूल स्थित था। हालांकि शूटर का मकसद स्पष्ट नहीं है। एबॉट ने कहा कि पहले चौदह छात्र और एक शिक्षक मारे गए थे। लेकिन बाद में मरने वालों की संख्या 19 बच्चों और दो वयस्कों की हो गई है। साथ ही उसने दो अधिकारियों को गोली मार दी थी, लेकिन उनके ठीक होने की उम्मीद है। हालांकि मृतकों के नाम और अन्य विवरण अभी जारी नहीं किए गए है। लेकिन स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक इनमें छात्रों की उम्र 5 साल से 11 साल के बीच है। साथ ही इस मामले की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को तब मिली जब वह जापान से वापस आ रहे थे। बता दें कि राष्ट्रपति जो बिडेन जपान क्वाड समिट में भाग लेने के लिए गए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है। मामलें की हो कड़ी कार्रवाई उन्होंने कहा कि कितने छोटे- छोटे बच्चों ने देखा कि क्या हुआ है। उन्होनें अपने दोस्तों को ऐसे मरते देखा जैसे वे युद्ध के मैदान में हों। एक बच्चे को खोना आपकी आत्मा के टुकड़े को चीर देने जैसा होता है। बंदूक नियंत्रण कानून के मुद्दे पर बिडेन ने सांसदों को कहा कि इस मामलें की कड़ी कार्रवाई की जाए। एबॉट ने कहाने कहा कि सीसिलिया (पत्नी) और मैं इस भीषण नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और हम सभी टेक्सस से आग्रह करते हैं कि वे सभी पीड़ित लोगों के लिए अपना अटूट समर्थन दिखाने के लिए एक साथ आएं। टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शिक्षकों को सख्त होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि संभावित शिक्षकों और अन्य प्रशासकों के सख्त होने से अधिकारियों के आने पर भविष्य के हमलों को रोकने में मदद मिलेगी