RoboTaxi by Tesla: एलन मस्क ने दुनिया के सामने अपनी मोस्ट अवेटेड पहली रोबो-टैक्सी की झलक दिखा दी है। टेस्ला की यह रोबोटैक्सी ड्राइवरलेस और पैडललेस है। एलन मस्क ने बताया कि कस्टमर्स के लिए यह 2027 तक उपलब्ध हो जाएगी।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। RoboTaxi by Tesla: एलन मस्क की रोबोटैक्सी का लंबे समय से किया जा रहा इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। रोबोटैक्सी फाइनली दुनिया के सामने रिवील हो गई है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को दो गूल-विंग डोर वाली और बिना स्टीयरिंग व्हील या पैडल वाली मोस्ट अवेटेड रोबोटैक्सी पेश की है। रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क लॉस एंजिल्स में हुए टेस्ला के रोबो इवेंट में साइबरकैब रोबोटैक्सी से ही स्टेज पर पहुंचे। रोबोटैक्सी के दरवाजे अपने आप ही खुल जाते हैं। रोबोट से चलने वाली यह टैक्सी वायरलेस चार्जर से चार्ज की जा सकती है।रोबोटैक्सी का प्रोडक्शन साल 2026 से शुरू हो सकता
वहीं एलन मस्क ने बताया कि इस रोबोटैक्सी का प्रोडक्शन साल 2026 से शुरू हो सकता है। कस्टमर्स के लिए यह 2027 तक उपलब्ध भी हो जाएगी। व्हीकल कस्टमर्स के लिए 30,000 डॉलर से कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इन्हें चलाने में 20 सेंट प्रति मील का खर्च आएगा। इसके अलावा एलन मस्क ने इस गाड़ी में सफर करने का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बिना स्टीयरिंग व्हील और बिना पैडल के टेस्ला की ये कार सड़क पर दौड़ती हुई बड़ी खूबसूरत नजर आ रही है। बतादें कि इस रोबोटैक्सी में एक छोटा केबिन है और इसमें दो लोग बैठ सकते हैं।

Posted By: Shweta Mishra