तालीबान आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान से अलग हुए संगठन जमात-उल-अहरार ने वाघा बॉर्डर पर हमला करने वाले आतंकी की तस्‍वीर जारी करने का दावा किया है. आतंकी संगठन के अनुसार आतंकी हमजा ने ही वाघा बॉर्डर पर हमला किया था. इस तस्‍वीर में धार्मिक किताबें और बंदूके रखी हैं.


वाघा बॉर्डर हमले के आतंकी की फोटी रिलीजभारत-पाकिस्तान के बीच वाघा बॉर्डर पर कुछ दिनों पहले आत्मघाती हमला करने वाले आतंकी हनीफुल्ला उर्फ हमजा की तस्वीरें सामने आई हैं. गौरतलब है कि इस तस्वीर में आतंकी के चेहरे के दोनो और बंदूकें रखी हुई हैं. इसके साथ ही दोनो ओर दो धार्मिक किताबें और दो ध्वज रखे हुए हैं. इसके साथ ही आतंकी से जुड़ी कई अन्य बातें भी सामने आई हैं. इस तस्वीर को तालिबानी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान से अलग हुए संगठन जमात-उल-अहरार ने जारी किया है.कबाइली इलाके का निवासी था हमजा
आतंकी संगठन जमात-उल-अहरार के दावे के अनुसार वाघा बॉर्डर पर आत्मघाती हमला करने वाला आतंकी हनीफुल्ला उर्फ हमजा पाकिस्तान के कबायली इलाके का रहने वाला था. गौरतलब है कि पाकिस्तान का कबायली क्षेत्र पाकिस्तानी-तालीबानी आतंकियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है. वाघा बॉर्डर हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने कबाइली इलाके पर हवाई हमला करके इस साजिश के मास्टर माइंड को नेस्तनाबूद किया था. इसके बाद अब जमात-उल-अहरार ने यह तस्वीर जारी करके कहा है कि इस आतंकी ने ही वाघा बॉर्डर पर आतंकी हमला किया है. इस हमले में 60 लोगों की जान गई थी. इसके साथ ही करीब 200 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra