New York International Auto Show में दुनिया की पहली टू सीटर ‘Terrafugia Transition Flying Car’ देखने को मिली. कंपनी की इस पहली मॉडल कार ने अभी कुछ ही दिनों पहले 8मिनट की अपनी पहली सक्सेसफुल उड़ान भरी है.

पहली ऐसी कार है जिसे सक्सेसफुल टेस्ट फ्लाइट के बाद सबसे पहला लीगल फ्लाइंग कार बताया गया.  460 किलो की ये कार 220 किलो का मैक्सिमम वेट कैरी कर सकती है. अगर इंजन की बात करें तो इस कार में 1.4 लीटर वॉटर कूल्ड रोटेक्स 912 ULS इंजन है जो कि इस कार को मैक्सिमम 100 hp की  पॉवर देता है.


Folding wings car

फ्लाइंग कार में फोल्डिंग विंग्स है और ये कार हवा में 184kmph की स्पीड से उड़ सकती है और 640 km का डिस्टेंस कवर कर सकती है.  फ्लाइंग कार के ऑटोमेटड इलेक्ट्रोमेकेनिकल फोल्डिंग विंग्स फ्लाइट लेने से पहले खुल जाते हैं और गियरबॉक्स सारी पॉवर फोर ब्लेड पुशर प्रोपेलर को ट्रांस्मिट कर देता है जो कि कॉकपिट के एकदम पीछे है. रोड पर ये कार 104 kmph की स्पीड से दौड़ती है और एकबार में 960 km डिस्टेंस कवर कर सकती है. अनलेडेड गेसोलाइन यूज़ करने पर ये कार 15kmpl की फ्यूल इकोनोमी देती है. NHSA ने Terrafugia को इस कार में स्पेशल व्हील्स और विंडशील्ड यूज़ करने के लिए कह दिया है जिससे ये बगैर किसी परेशानी के अपनी उड़ान भर सके.
फ्लाइट के बाद इस कार के विंग्स को फोल्ड करके आप बड़ी आसानी से इसे गेराज में पार्क कर सकते हैं.

Long queue for ‘flying car’

इस कार की कीमत $279,000 है और इसे खरीदने के लिए फिलहाल आपको करना होगा इंतज़ार क्योंकि इसकी प्रोडक्शन डेट 20 घंटे की फ्लाइट के बाद ही फाइनल होगी और अभी तक इस कार ने सिर्फ 8 मिनट की ही उड़ान भरी है. इंतज़ार और लंबा इसलिए भी होने वाला है क्योंकि 100 लोग इस कार को अभी तक बुक करवा चुके हैं और कंपनी एक साल में सिर्फ 24-30 ट्रानज़िशंस ही बनाने की सोच रही है. 
Terrafugia Transition flying car की पिक्स देखने के लिए नीचे स्क्राल कीजिए

 

 

 

 

Posted By: Surabhi Yadav