भारत की टेनिस स्‍टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी युगल जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस सत्र के आठवें युगल के करीब पहुंच गई हैं। यह जोड़ी खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। कल इस जोड़ी ने चीन ओपन के महिला युगल के फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल कर ली है।


खिताबी मुकाबले में प्रवेशभारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की सानिया हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करती जा रही है। इस सफल जोड़ी ने कल शुक्रवार को चाइना ओपन के महिला डबल्स के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया-हिंगिस ने चीन की चेन लियांग-याफान वांग की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। दुनिया की नंबर एक जोड़ी को यह मुकाबला जीतने में मात्र एक घंटा सात मिनट लगे। सानिया-हिंगिस ने 47 लाख डॉलर इनामी राशि के इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना दबदबा बनाए रखा। अब तक सात युगल खिताब
वहीं घरू दर्शकों के समर्थन के बावजूद चीनी जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन, नकामयाब रही। चीनी जोड़ी तमाम कोशिश के बाद भी इस मुकाबले में दुनिया की नंबर 1 शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया-हिंगिस की जोड़ी को चुनौती नहीं दे पाई। गौरतलब है कि सानिया लगातार चौथे वर्ष इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। वे इससे पहले जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ 2013 में इस खिताब को जीत चुकी है। सानिया और हिंगिस की जोड़ी इस वर्ष के आठवें खिताब से एक कदम दूर है। यह जोड़ी अब तक सात युगल खिताब जीत चुकी है।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra