10,000 कमरों वाले इस होटल में आखिर क्यों नहीं आता कोई, ये कहानी है बड़ी पुरानी
ये है वो होटल ये होटल जर्मनी के बाल्टिक सागर के आइलैंड पर बना हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े इस होटल में 10,000 बेडरूम हैं। इतने बड़े होटल के बारे में ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि अब ये पूरी तरह से वीरान पड़ा है। इंसान तो छोड़ो, कोई जानवर भी गलती से इस ओर रुख नहीं करता। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कब बना ये होटल और क्यों है इसका ऐसा हाल। इतना पुराना है ये होटल ये होटल नाजी शासन के दौरान बना था। ये वक्त था 1936 से 1939 के बीच का। इस होटल को बनवाने में तीन साल का वक्त लगा था। 9000 लेबरफोर्स ने मिलकर इसको तीन साल में बनाकर खड़ा किया था। इस होटल की खासियत ये है कि इसमें एक जैसी 8 बिल्डिंगें बनाई गई थीं। इनमें से हर बिल्डिंग की लंबाई 4.5 किलोमीटर है।
पढ़ें इसे भी : इन होटलों में रहकर हुए प्रेग्नेंट, तो मिलेंगे ये फ्री ऑफर