जब से स्‍मार्टफोन आ गए हैं तब से लोगों में सेल्‍फी का क्रेज इस कदर हो गया कि वे हर जगह इसके लिए रेडी रहते हैं। सेल्‍फी के क्रेज में वे शायद यह भी भूल जाते हैं कि कहां लेनी चाहिए और कहां नहीं। यही वजह है कि अक्‍सर लोग टॉयलेट से लेकर फुनरेल तक की सेल्‍फी पोस्‍ट कर देते हैं। जिनका सोशल मीडिया पर लाइक व कमेंट बजाय कई बार मजाक भी बनता है। ऐसे में आइए आज हम आपको बताएं कि आपको किस तरह की सेल्‍फीज नहीं लेनी चाहिए...


अब इन साहब को देखो मिस्टर बुल बन रहे हैं। इन्हें ये भी नहीं डर है कि कहीं ये बुल भड़क गया तो क्या होगा।

साल 2014 में सिडनी के जिस कैफे में आतंकियों ने निशाने पर लिया था। उसी के बाहर से इन दो युवतियों ने सेल्फी खींचकर पोस्ट की थी।

इस खतरनाक सेल्फी शॉट शेयर पर लोगों ने इनकी तारीफ नहीं की, बल्कि इन्हें लाइफ सेफ के तरीके बताए।

इस साहब को सेल्फी का इतना क्रेज है कि इन्होंने अपनी दादी के अंतिम संस्कार से सेल्फी पोस्ट की। अब कौन समझाए ऐसे लोगों को।

सेल्फी के इस अनोखे अंदाज पर लोगों ने इन्हें सजेशन देने के साथ बना डाला इनका मजाक।
यह भी पढ़ें: चीन में बराक ओबामा का हमशक्ल, कमाता है एक शो का 1000 डॉलर

Image source dailymail
Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra