10 चीजें जो कार में होनी ही चाहिए, जानें क्यों पड़ती है इनकी जरूरत
2- बैट्री बूस्टर केबल
कार में सफर करते समय आप को बैट्री बूस्टर केबल हमेशा अपने पास रखनी चाहिए। रास्ते में अगर बैट्री डिसचार्ज हो जाये तो आप इस केबल की सहायता से उसे चार्ज कर सकते हैं।
4- कार डस्टर
कार खरीदने के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां भी आती हैं। जैसे कार को हमेशा साफ रखना। ताकि कोई ये ना कह सके कि कार गंदी है। इसके लिए आप को कार डस्टर खीदना चाहिए। जिस से आप कभी भी और कहीं भी कार साफ कर सकते हैं।
6- स्टन गन
अगर आप महिला है और देर रात कार से सफर करती हैं तो आप के पास स्टन गन होनी चहिए। इससे गोलियां नहीं कम वोल्टेज का करंट निकलता है। इसे महिलायें अपने बैग में भी रख सकती हैं। महिलायें इसे अपने बचाव के लिए प्रयोग कर सकती हैं। इसके शॉक से कोई भी कुछ मिनटों के लिए बेहोश हो सकता है।
8- हाईस्पीड कार मोबाइल चार्जर
अगर आप मोबाइल से बहुत ज्यादा बात करते हैं तो बैट्र खत्म होने का खतरा हमेशा बना रहता है। आप इस दौर में पूरी तरह से इलेक्ट्रानिक डिवाइस के भरोसे हैं। ऐसे में आप को अपनी कार में हाईस्पीड मोबाइल चार्जर भी रखना चाहिए। जिससे आप मोबाइल को आसानी से चार्ज कर सकें।
10- एयर पंप
इन दिनो कारों में ट्यूबलैस टायर चल रहे हैं। जिसे आप भी आसानी से बना सकते हैं। ट्यूबलैस टायरों को ठीक करने के लिए एक रिपयेर किट आती है। मगर टायर ठीक होना ही काफी नहीं होता है। टायर में हवा भी बहुत जरूरी होती है। ऐसे में आप को एक एयर पंप खरीद कर रखना चाहिए। जिससे आप कहीं भी आसानी से टायर को रिपोयर कर के उसमें हवा भर सकें।