भारतीय मर्द अपनी प्‍यारी पत्‍नी को लेकर भले कितने ही केयरिंग हों लेकिन उनमें कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो हर भारतीय पत्‍नी के लिए ताउम्र एक सिरदर्द बनीं रहती हैं। बीवियां कितनी भी कोशिश करें लेकिन पतियों की इन आदतों को बदलने के मामले में वो बेचारी ही साबित होती हैं। रोज सुबह शाम याद दिलाने और चिल्‍लाने के बाद भी ये बेचारे भारतीय पति अपनी इन आदतों में रत्‍ती भर भी बदलाव नहीं कर पाते। खास बात यह है कि इंडियन कपल्‍स के बीच नोकझोंक के पीछे पतियों की ये आदतें ही जिम्‍मेदार हैं। तो आइए जानते हैं इंडियन हसबैंड्स की वो दस विचित्र आदतें जो बीवियों के लिए हैं जी का जंजाल।

 


पत्नी के साथ शॉपिंग जाने से इन्हें होती है नफरत
बीवियों के साथ शॉपिंग करने को लेकर शायद इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया के पति एक सा ही फील करते हैं। महिलाओं के लिए शॉपिंग एक थेरेपी से कम नहीं हैं। वहीं मर्दों को बीवी के साथ शॉपिंग करना लाइफ बरबाद करने  जैसा लगता है। अगर मजबूरी में शॉपिंग पर जाना ही पड़े तो पति एक जगह बैठक जमाकर ऊँघने लगते हैं या मोबाइल पर चिपक जाते हैं और पत्नियों को अकेले की शॉपिंग में सिर खपाना पड़ता है।


अपनी ससुराल जाने के नाम से पति को आ जाता है बुखार
कुछ पति अपवाद हो सकते हैं लेकिन ज्यादातर पतियों को बीवी के साथ उसके मायके जाने के नाम से ही इतनी टेंशन हो जाती है कि जैसे उन्हें 105 डिग्री बुखार आ गया हो।


किचन में घुसने से लगता है डर
अधिकतर भारतीय पति किचन में जाने से ही डरते हैं कि जैसे वहां उन्हें कोई भूत पकड़ लेगा। एक गिलास पानी से लेकर एक कप चाय के लिए भले ही कितना इंतजार करना पड़े, लेकिन जबतक पत्नी लाकर ना दे वो यूं ही पड़े रहेंगे।


पति होकर घर का काम... ना...बाबा...ना
इंडियन महिलाएं जिंदगी भर यही बात कहती रहती हैं कि हसबैंड से घर के छोटे मोटे काम करवाना भी एवरेस्ट पर धक्का मारकर चढ़वाने के बराबर है।


मोजा या रुमाल खोजना, अमेरिका की खोज से कम नहीं
पति के कपड़े, मोजे या रुमाल बीवियां उनके सामने भी रख दें, तब भी पति बेचारे बीवी को ही आवाज लगाएंगे कि ये सारी चीजें कहां रख दी हैं। जल्दी लाओ।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra