आजकल इंग्लैंड और भारत के बीच क्रिकेट की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्‍लिश टीम ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है। इसमें पाकिस्‍तान कनेक्‍शन वाले इंग्‍लिश टीम के ऑलराउंडर मोइन अली ने भारत में शानदार प्रदर्शन किया। इन्‍होंने टेस्ट में 117 रन की इनिंग खेली है। सिर्फ मोइन ही नहीं इंग्लिश टीम में ऐसे कई प्लेयर्स जो पाक के साथ ही भारत से भी जुड़े हैं। आइए मिलते हैं ऐसे प्‍लेयर्स से...


मोइन अली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मोइन अली का कनेक्शन पाकिस्तान से है। जी हां मोइन अली के दादा पाकिस्तान में ही रहते थे, लेकिन उन्होंने ब्रिटिश महिला से शादी के बाद इंग्लैंड में आकर रहने लगे थे।बॉब वूल्मर:इंग्लैंड क्रिकेटर बॉब वूल्मर का जन्म भारत के कानपुर शहर में हुआ था। उनके पिता भी जाने माने क्रिकेटर थे और वह उत्तर प्रदेश की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे। मिन पटेल:मिन पटेल भी भारत से जुड़े हैं। इनका परिवार जब ब्रिटेन में जाकर बसा था तभी इन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। हसीब हमीद:बोल्टन में जन्में क्रिकेटर हसीब भी भारत से जुड़े हैं। इनका परिवार कभी गुजरात में रहता था। जफर अंसारी: इंग्लिश क्रिकेटर जफर का परिवार भी पाकिस्तान से जुड़ा है। नासिर हुसैन:
इंग्लिश क्रिकेटर नासिर भी भारत से हैं। इनका जन्म भी चेन्नई में हुआ था।


आदिल राशिद:इनका परिवार भी पहले पाकिस्तान के आजाद कश्मीर में रहता था। हालांकि 1967 में यह इंग्लैंड जाकर बस गया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra