क्या आप को पता है कि रोबोट आप की जॉच चुरा सकता है अगर नहीं तो सावधान हो जाईये। जानकारों की माने तो आने वाले 30 सालों में ज्यादातर काम रोबोट ही करने लगेंगे। हम आप को उन दस कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होने इंसानो को हटा कर सारा काम रोबोट को सौंप दिया है।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Thu, 12 Jan 2017 01:44 PM (IST)
2- डीएचएलडीएचएल ने भी कोलेबोरेटिव रोबोट का प्रयोग शुरु कर दिया है। लॉजस्टिक्स लेवाइथन ने रिथिंक रोबोटिक्स कोबोट्स जिन्हें बैक्सटर और सावेयर नाम दिया गया है वेयरहाउस में काम कर रहे हैं। ये स्मार्ट रोबोट पैकिंग, कटिंग और प्रि-रिटेल का काम कर रहे हैं। 4- उबरसेन फ्रांसिस्को में उबर ने अपनी पहली ऑटोमेटिक लग्जरी कैब का ट्रायल किया। यह पहली बार है जब किसी कंपनी ने बिना ड्राइवर के कैब चलाने का फैसला किया है। उबर सभी इंसानी ड्राइवरों को रोबोट से बदलना चाहती है।6- एडीडास
जर्मन स्पोटर्स वियर कंपनी एडीडास ने अपनी पहली ऑटोमेटिक फैक्ट्री बवेरिया में शुरु की है। जहां सितंबर से शू बना शुरु हो जायेंगे। कंपनी अगले कुछ सालों में अपना व्यापार बड़ाने के लिए यूएस और वेर्स्टन यूरोप में कुछ ऐसी ही फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है।
8- करियर
एयरकंडीशन कंपनी करियर पिछले दिनो सुर्खियों में थी जब अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करियर जाब्स के साथ डील तोड़ने की बात कही जिसके बाद यूएस के 800 लोगों की नौकरी सुरक्षित हुई। कंपनी जल्दी ही सभी इंसानों को हटाकर रोबोट को काम पर लगाने की जुगाड़ बना रही है।
10- पिज्जा हट पिज्जा हट ने चीन के शंघाई में हाल ही में एक कांसेप्ट लॉन्च किया है। जिसका नाम ph+है। ये रोबोट वेटर का काम करेंगे और आर्डर हुए पिज्जा को सर्व करेंगे। ये रोबोट ड्रिंक भी सर्व करेंगे।Interesting News
inextlive from
Interesting News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra