क्रिकेट में आएदिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। खासतौर से टी-20 यानी फटाफट क्रिकेट में जितनी जल्दी मैच खत्म होता है उतनी तेजी से इस छोटे फॉर्मेट में रिकॉर्ड भी बन रहे हैं। तो आइए जानें टी-20 मैचों से जुड़े कुछ अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स के बारे में....
2. एक साल में सबसे ज्यादा रन :साल 2016 भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए काफी शानदार रहा। पिछले साल कोहली ने टी-20 मैचों में सर्वाधिक 641 रन बनाए। जिसमें उनकी सात हॉफ सेंचुरी शामिल हैं। 4. सबसे तेज 50 विकेट : श्रीलंका के अजंता मेंडिस टी-20 में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मेंडिस ने यह कारनामा सिर्फ 26 मैचों में ही कर लिया था। 6. सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज :जनवरी 2016 में भारत के खिलाफ एक टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने 124 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान वाटसन ने कुल 71 गेंदें खेलीं जोकि टी-20 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे ज्यादा गेंदें हैं।
8. एक पारी में सर्वाधिक छक्के :ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरोन फिंच ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 63 गेंदों में 156 रन की पारी खेली थी। इस दौरान फिंच ने 14 छक्के मारे। 10. सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर :
टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर एमएस धोनी हैं। धोनी ने कुल 63 डिसमिसल्स किए हैं जिसमें 41 कैच और 22 स्टंपिंग शामिल हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari