कानपुर का एक अदुभुत मंदिर जो बारिश होने का दे देता है संदेश
तपती गर्मी में टपकती है बूंदे
दरअसल कानपूर में भगवान जगन्नाथ का एक मंदिर है जो खासा चर्चा में रहता है। इसकी चर्चा में रहने की वजह भी बड़ी हैरान करने वाली है। इस मंदिर की खासियत है की मॉनसून आने के सात दिन पहले ही इसकी छत से पानी की बूंदे टपकने लगती है। बाहर का मौसम कितना भी गर्म हो लेकिन पता नहीं कैसे इसकी छत से पानी टपकने लगता है। यही नहीं हैरान करने वाली तो ये है कि छत से पानी टपकना उस समय बंद हो जाता है जब बाहर बारिश होने लगती है। मौसम विभाग और विज्ञान आज तक इस रहस्य को नहीं सुलझा पाए है कि आखिर छत पर ये पानी आता कहां से है।
कई बार हुआ अध्ययन
इस मंदिर पर वैज्ञानिको की टीम कई बार अध्ययन कर चुकी है, लेकिन आज तक वो इसके रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाए हैं कि आखिर ये बूंदे आती कहां से है। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर भगवान जगन्नाथ के मंदिर की छत से पानी की बूंदे मोटी टपकती है तो ये इस बात का संकेत होता है कि इस बार मॉनसून अच्छा होगा और अगर पानी की बूंद छोटी टपकती है तो आशंका होती है कि इस बार सूखा पडे़गा। इस मंदिर का रहस्य काफी चौकानें वाला है और आज तक इन बूंदो के पीछे छुपा सच कोई नहीं जान पाया है।