मंदिर जाते वक्‍त आप क्‍या सोचते हैं। सिर्फ इतना कि ईश्‍वर का आशीर्वाद मिले और आपकी मनोकामना पूरी हो। इसके अलावा आप यहां से और क्‍या मिलने की उम्‍मींद कर सकते हैं। क्‍या आप सोच सकते हैं कि आपको यहां से प्रसाद के तौर पर रुपये और सोना-चांदी मिलेगा। नहीं तो आपको बता दें कि आपके ही करीब एक ऐसा मंदिर है जहां ऐसा होता है। यहां पूजा करने के बाद आपको प्रसाद में सोने के गहने और रुपये-पैसे मिलते हैं। आइए आपको बताएं कहां होता है ऐसा।


यहां है ये मंदिर ये मंदिर है एमपी के रतलाम में। यहां का मशहूर महालक्ष्मी जी का मंदिर बेशकीमती जेवरों और लाखों के नोटों से सजना शुरू हो गया है। सिर्फ यही नहीं यहां धन की देवी के लिए 500 रुपये तक के नोट की खास बंदनवार भी बनाई जाती है। ये बंदनवार मां के मंदिर की शोभा बढ़ाती है। कुछ इसी तरह से इस बार इस समय चांदी के पांच हाथी बनवाकर यहां लगाए गए हैं। चांदी के इन हाथियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। तैयारियां हो गई हैं शुरू


रुपये-पैसे और सोने-चांदी से लदे इस मंदिर में इस बार की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। माणकचौक स्थित इस मंदिर में भक्तों ने दीपावली से पहले ही यहां जेवर और नकदी चढ़ानी शुरू कर दी है। बताया गया है कि इन जमा किए गए जेवरों और नगदी से दीपावली के तीन दिन पहले तक मां महालक्ष्मी का श्रंगार किया जाता है। इससे भी ज्यादा यहां की खास बात ये है कि दीपावली के दिन इन जेवरों और नकदी को भक्तों को प्रसाद के रूप में वापस कर दिया जाता है। लोगों की ऐसी है मान्यता

अब आप सोच रहे होंगे कि इस बड़ी तादाद में यहां गहने और पैसे चढ़ाए जाते हैं, तो क्या इसका कोई लेखा-जोखा नहीं है। आपको बता दें कि इस तरह की सभी भेंटों का पूरा रजिस्टर बनाया जाता है। रजिस्टर में नाम के साथ सबकी भेंट को नोट भी किया जाता है। इसके बाद दीपावली के दिन रिकॉर्ड को ही देखकर भक्तों को उनकी भेंट को प्रसाद के रूप में दे दिया जाता है। भक्तों के ऐसा करने के पीछे भी खास मान्यता है। इनका मानना है कि उनके ऐसा करने से लोगों के घरों में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma