टीवी एक्टर रवि दुबे रणवीर सिंह को दे रहे कडी़ टक्कर, देखें अलाउद्दीन खिलजी के रूप में कौन है बेहतर
बॉलीवुड से टीवी पर आया अलाउद्दीन खिलजी
कानपुर। सीरीयल 'जमाई राजा' से अपने करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर रवि दुबे ने बॉलीवुड के अलाउद्दीन खिलजी को छोटे पर्दे यानी की टेलीविजन पर कडी़ टक्कर दी है। जिस किरदार से रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है, उसे रवि ने बिल्कुल उसी ढंग से टीवी पर उतारा है। अलाउद्दीन का वही गेटअप, वैसे ही कपडो़ का सेलेक्शन और गाल पर वही कट का निशान जो रणवीर सिंह के चेहरे पर लगा था। इन सबके साथ उनकी अलाउद्दीन खिलजी वाली बेहतरीन एक्टिंग को लोग रणवीर सिंह से कंपेयर कर रहे हैं। रणवीर सिंह का ये किरदार काफी विवादों में रहा पर काफी सराहा भी गया। रवि की अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में ये तस्वीरें देख आप कहीं उन्हें रणवीर सिंह न समझ बैठें।
इस वजह से किया रणवीर को कॉपी
जमाई राजा सीरीयल से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर रवि दुबे टीवी का जाना माना चेहरा हैं। रवि का नाम बडे़ टीवी एक्टर्स में शामिल है। रवि ने ये साबित भी कर दिया उनका नाम ऐसे ही बिना वजह जाने माने टीवी एकटर्स की लिस्ट में नहीं मौजूद है। रवि ने अपने अपकमिंग शो के लिए ये शूट करवाया है। इतना ही नहीं इन्होंने अपने शो के प्रमोशन के लिए अलाउद्दीन खिलजी का अवतार लेकर अभी से उसे लोगों को देखने पर मजबूर कर दिया है।
जब रवि दुबे बने 'जमाई राजा'
रवि दुबे पहली बार टीवी शो जमाई राजा के लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। शो का पहला एपीसोड 4 अगस्त 2014 को दिखाया गया था। शो में उनकी को स्टार निया शर्मा थीं जो फैंस के बीच अपनी इंसटाग्राम अकाउंट फोटोज को लेकर सेंसेशनल बनी रहती हैं। इस शो में रवि एक जिम्मेदार जमाई के किरदार में थे जो अपने टूटते हुए ससुराल को बिखेरने की कोशिश करता रहता है। शो के 1000 से भी कम एपीसोड टेलीकास्ट किए गए और फिर बाद में 2017 तक ये शो बंद भी कर दिया गया। इस शो से रवि को फेम मिला और टीवी इंडस्ट्री में उनकी डेमांड बढ़ने लगी। फिलहाल आप देखें तस्वीरें...
गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले किरदारों में खुद को फिट पाते हैं रणबीर सिंह
'डेडपूल' सुपरहीरो के साथ रणवीर सिंह दिखे एक्शन मोड में, 'डेडपूल 2' से है ये खास कनेक्शन