अगर आपसे कोई ये कहे कि अब एलियन ग्रहों को आसानी से देखा जा सकता है। वहां की तस्‍वीर ली जा सकती है तो आप चौकिएगा नहीं। पहले की अपेक्षा अब यह काफी आसान हो गया है क्‍योंकि हाल ही में वैज्ञानिकों ने इसके लिए एक नई टेलीस्कोप चिप तैयार की है। आइए जानें इस नई चिप के बारे में...


जीवन के अनुकूलजी हां हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की नेशनल यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों ने एक नई खोज की है। यहां पर वैज्ञानिकों ने एक टेलीस्कोप चिप तैयार किया है। यह चिप बेहद कारगर है। इससे अब बाहरी ग्रहों का पता स्पष्ट तौर पर लगाया जा सकता है। जहां की परिस्थितियां जीवन के अनुकूल होती हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस चिप से मूल नक्षत्र से आने वाले प्रकाश को हटाया जा सकता है। इसके बाद अंतरिक्ष विज्ञानी किसी भी ग्रह की एक स्पष्ट तस्वीर को आसानी से ले सकते या फिर देख सकते हैं। यह बात तो सच है कि अक्सर अंतरिक्ष विज्ञानी सौर मंडल के बाहर अपने नक्षत्र के पास मौजूद ग्रहों को सूर्य के प्रकाश के कारण नहीं देख पाते हैं। यहां भी क्लिक करें: हमारी पृथ्वी का भी है हमशक्ल ग्रह, यहां देखेंएक बड़ी सफलता
वे उसके काफी करीब तक पहुंचने के बाद विफल हो जाते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बड़े यंत्र होते हैं। ऐसे में यह चिप बहुत मददगार साबित होगी। इस संबंध में ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के असोसिएट प्रोफेसर स्टीव मैडेन का कहना है कि यह एक बड़ी सफलता है। बहुत से अंतरिक्ष विज्ञानी पृथ्वी जैसे दूसरे ग्रह की खोज कर रहे हैं। जहां पर एक अनुकूल जीवन हो। वहीं इस चिप का निर्माण करने वाले पीएचडी छात्र हैरी-डीन केनचिंग्टन गोल्डस्मिथ का कहना है कि यह टेक्नोलॉली थमर्ल इमेजिंग का यूज करती है। उनका कहना है कि यह ऑप्टिकल चिप बिल्कुल उसी तरह काम करती है जैसे एक हेडफोन काम करता है। हेडफोन लगाकर शोर को काफी कम किया जा सकता है। उसी तरह से इससे काफी चीजें देखी जा सकती हैं।यहां भी क्लिक करें: धरती के नजदीक आया चांद तो दिखाई दिए दो एलियंसयह भी पढ़ें : 6 साल की उम्र से इस महिला के साथ जबरदस्ती संबंध बना रहे एलियंस

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra