टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने स्पेक्ट्रम एलोकेशन लेटर को जारी करने के बाद गुरुवार को टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को 5G लॉन्च के लिए तैयार रहने को कहा है।

नई दिल्ली (पीटीआई) । यह पहली बार है कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने बोली जीतने वालों को उसी दिन स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर जारी कर दिया था। स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर जारी करने के बाद टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को 5G लॉन्च के लिए तैयार रहने को कहा गया है। टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को 17,876 करोड़ की पेमेंट भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, अडानी डाटा नेटवर्क और वोडाफोन आइडिया से मिलने की बात की पुष्टि की है।

5G update: Spectrum assignment letter issued. Requesting TSPs to prepare for 5G launch.

— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 18, 2022

देश में सबसे बड़ी नीलामी
डेढ़ लाख करोड़ की नीलामी के साथ टेलीकॉम स्पेक्ट्रम में यह देश की सबसे बड़ी नीलामी है। जिसमें से आधा शेयर यानी करीब 87,946.93 करोड़ की नीलामी सिर्फ मुकेश अंबानी की जियो कंपनी की तरफ से है। भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यह बताया है कि पेमेंट के कुछ घंटों बाद ही उन्हें स्पेक्ट्रम एलोकेशन लेटर प्राप्त हो गया था।

किसने कितनी की पेमेंट
रिलायंस जियो ने 87,946.93 करोड़ में से 7,864.78 करोड़ की पेमेंट कर दी है। वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया ने 1,679.98 करोड़ की पेमेंट पूरी कर दी है। अडानी डाटा नेटवर्क ने 18.94 करोड़ की पेमेंट कर दी है। सारी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी 20 वार्षिक इंस्टॉलमेंट में पेमेंट करेगीं वहीं भारती एयरटेल सिर्फ 4 इंस्टॉलमेंट में पेमेंट करेगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari