Train Accident: तेलंगाना में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 ट्रेनें कैंसिल और 10 से अधिक ट्रेनों का रूट चेंज
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Train Accident: तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले में लौह अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद करीब 20 यात्री ट्रेनें रद कर दी गई हैं और 10 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इस संबंध में दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मंगलवार देर रात राघवपुरम और रामागुंडम के बीच लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए। ऐसे में ट्रैक को बहाल करने और ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू करने के प्रयास जारी हैं। ट्रैक को ठीक करने के लिए काम हो रहा है। इसलिए बुधवार को बीस यात्री ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। इसके अलावा एससीआर डिवीजन ने आज के लिए दस से अधिक ट्रेनों का रूट चेंज किया है। आज रद की गई ट्रेनों की लिस्ट
अकोला और अकोट से छह ट्रेनें आज के लिए रद कर दी गई हैं। दौंड, निजामाबाद, सिरपुर कागजनगर से तीन ट्रेनें आंशिक रूप से रद कर दी गई हैं, यानी वे आज कुछ स्टॉप को कवर नहीं करेंगी।इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट हुआ
दिल्ली, गोरखपुर, अहमदाबाद, दानपुर और अन्य स्टेशनों से दस ट्रेनों का रूट चेंज हुआ है। इसके अतिरिक्त एमजीआर चेन्नई रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन का टाइम चेंज हुआ है। यशवंतपुर से मिर्जापुर जाने वाली एक अन्य ट्रेन का आज के लिए टाइम चेंज है। दरभंगा, दानापुर और जयपुर से चलने वाली तीन ट्रेनों का रास्ता कुछ घंटों के लिए मध्य रेलवे में कंट्रोल किया जाएगा।