Diljit Dosanjh In Hyderabad: सिंगर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। उनके लाइव शोज को लेकर अक्सर कंट्रोवर्सीज भी देखने को मिलती हैं। इन्ही कंट्रोवर्सीज को देखते हुए तेलंगाना सरकार अलर्ट पर है। दरअसल 15 नवंबर को हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट होना है। इसे लेकर तेलंगाना गवर्नमेंट की तरफ से इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Notice For Dil Luminati Concert In Hyderabad: लाइव शो से पहले दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस, हैदराबाद शो के लिए रखीं गईं ये शर्तें। फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ फिर से चर्चा में हैं। उनके लाइव शोज को लेकर अक्सर कंट्रोवर्सीज भी देखने को मिलती हैं। इन्ही कंट्रोवर्सीज को देखते हुए तेलंगाना सरकार अलर्ट पर है। दरअसल, 15 नवंबर को हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट होना है। इसे लेकर तेलंगाना गवर्नमेंट की तरफ से इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया है।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

3 गानों पर लगी रोक साथ ही स्टेज पर नहीं जाएंगे बच्चे
नोटिस के अकॉर्डिंग, कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को स्टेज पर बुलाने से रोका गया है। ताकि उन्हें हाई साउंड लेवल से बचाया जा सके, जो उनके लिए सेफ नहीं है। इन आडर्स के मोटिव बच्चों को लाइव शो के दौरान लाउड म्यूजिक और फ्लैश लाइट से बचाना है। इसके अलावा, दिलजीत को स्टेज पर ऐसे गानों को गाने से भी रिस्ट्रिक्ट किया गया है। जो शराब, ड्रग्स, वायलेंस को प्रमोट करते हैं।

View this post on Instagram A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दिल्ली के स्टेडियम का किया था बुरा हाल
वैसे बता दें कि, पिछले कई महीनों से दिलजीत के कॉन्सेप्ट को लेकर विवाद गरमाया हुआ है। क्योंकि, दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26-27 अक्टूबर को दिलजीत का लाइव शो हुआ था। पर, इवेंट खत्म होने के बाद स्टेडियम में फैली गंदगी ने सबके होश उड़ाए थे। गंदगी की वजह से अगले दिन प्लेयर्स को अपनी प्रैक्टिस तक छोड़नी पड़ी थी।

View this post on Instagram A post shared by Beant Singh (@beant.bhinder_800m)

Posted By: Anjali Yadav