दो दिन के लिए कुली बनेंगे तेलंगाना के सीएम
दो दिन के कुली बनेंगे मुख्यमंत्री तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी पार्टी टीआरएस के लिए फंड जुटाने की अनूठी मुहिम शुरू की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर दो दिन के लिए कुली बनने जा रहे हैं। कुली बनने के साथ ही वह दिहाड़ी वेतन पर काम भी करेंगे। राव ने अपने सभी मंत्रियों, विधायकों, नेताओं यहां तक की कार्यकर्ताओं को भी शारीरिक श्रम करके पैसे जुटाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि मैंने अपने लिए कुली का काम चुना है। इस पैसे का इस्तेमाल तेलंगाना राष्ट्र समिति के वार्षिक सम्मेलन पर खर्च किया जाएगा। फंड जुटाने के लिये अनूठ मुहिम
तेलंगाना का वार्षिक सम्मेलन 21 अप्रैल से राज्य के कई स्थानों पर शुरू होगा और तेलंगाना के वारंगल में विशाल जनसभा होगी। मुख्यमंत्री राव ने कहा कि इस पूरे प्रोग्राम का टाइटल गुलाबी कूली दिनालु यानी पिंक लेबर डे दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता कम से कम दो दिन अपने क्षेत्र में काम करेंगे और पैसे एकत्र करेंगे। राव ने कहा कि टीआरएस की सदस्यों की संख्या 75 लाख से ज्यादा जबकि 2014 में यह संख्या 51.5 लाख थी। सदस्यता अभियान से सदस्यता शुल्क के नाम पर पार्टी को 35 करोड़ मिले हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk