Tejashwi Yadav NEET Controversy: NEET एग्जाम में पर्सनल सेक्रेटरी का नाम उछलने पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि यदि सरकार को कोई शक है तो मेरे पर्सनल सेक्रेटरी से पूछताछ कर ले। वहीं नीट एग्जाम में कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस की कई राज्य इकाइयों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किए।

कानपुर (इटरनेट डेस्क)। Tejashwi Yadav NEET Controversy: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2024 एग्जाम में कथित अनियमितताओं को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे है। वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पर्सनल सेक्रेटरी प्रीतम पर का भी नाम इस मामले में उछल रहा है। हालांकि अब इस मामले पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा है कि यदि सरकार को कोई शक है तो मेरे पर्सनल सेक्रेटरी को बुला करके पूछताछ कर ले। इसके साथ ही जो लोग दोषी हैं तो उस पर कार्रवाई करें।

#WATCH | On NEET issue, RJD leader Tejashwi Yadav says, "The INDIA alliance is united on this issue. We want the NEET exam to be immediately cancelled...The (BJP) have all the investigation agencies, they can call the PS or PA anyone for probe...They want to divert the issue from… pic.twitter.com/AAN1dLoOD7

— ANI (@ANI) June 21, 2024


शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किए
वहीं इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख अजय राय के नेतृत्व में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET को रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं के मद्देनजर कांग्रेस की कई राज्य इकाइयों ने शुक्रवार को इसी तरह के विरोध प्रदर्शन किए।
NEET परीक्षा रद करने की मांग
इस मामले को लेकर अजय राय ने संवाददाताओं से कहा, "सरकार NEET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने में विफल रही है। उन्होंने अब NET एग्जाम भी रद कर दिया है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि सरकार इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह बनाए और हमारे बच्चों के भविष्य की रक्षा करे। हाथ में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने मॉल एवेन्यू इलाके में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर इकट्ठा होकर NEET परीक्षा रद करने की मांग की।
NET एग्जाम भी रद कर दिया
बुधवार को, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर(I4C) की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से परीक्षा के बारे में कुछ इनपुट मिलने के बाद, यूजीसी-नेट परीक्षा को एक दिन बाद ही रद कर दिया। जब प्रदर्शनकारियों ने मॉल एवेन्यू क्रॉसिंग की ओर बढ़ने की कोशिश की, तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया और कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया।

Posted By: Shweta Mishra