Some child and teen actors actresses and celebrities have already amassed a fortune well beyond their years.

दौलतमंद बनने के लिए लोगों को बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कमाई करने में लोगों को लंबा समय लगता है. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बहुत कम उम्र में ही इतनी शोहरत और पैसा कमा लेते हैं कि वह सबके लिए मिसाल बन जाता है. इनमें कुछ चाइल्ड, टीनएजर स्टार और सेलेब्रटीज शामिल हैं. यहां ऐसे ही कुछ स्टार्स की लिस्ट है जो कम उम्र में ही बहुत सारा पैसा कमा चुके हैं.
1: जस्िटन बीबर
जस्िटन बीबर ने पॉप इंटरटेनमेंट की दुनिया में धमाल मचाई है. वे साल 2012 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले टीनएजर्स की कैटेगरी में सबसे ऊपर हैं. जस्िटन बीबर की एसेट वैल्यू 110 मिलियन डॉलर है. जस्िटन बीबर ने मई 2011 से मई 2012 के बीच एक साल में ही 55 मिलियन डॉलर पैसा कमाया था. केवल 18 साल की उम्र में ही जस्िटन बीबर रिकॉर्ड पैसा कमा चुके हैं.

2: मिले सायरस
19 साल की मिले सायरस को अमेरिकी टेलीविजन हन्नाह मोन्टाना प्रोग्राम से पहचान मिली. एक रिपोर्ट के अनुसार उनके पास 100 मिलियन डॉलर की एसेट वैल्यू है. इस समय वे म्यूजिक और एक्िटंग में धमाल मचा रही हैं. मिले ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 8 साल की उम्र में एंट्री ली थी. सायरस ने एक बार एक प्रोग्राम वैनिटी फेयर में टॉप लेस पोज दिए थे. वे उस समय केवल 15 साल की थीं. उनकी इस तरह की पिक्चर की वेल्यू 300 डॉलर से 2000 डॉलर तक थीं.


3: टेलर लांटर
उनकी फिजिक देखकर यह आईडिया नहीं लगता कि वे केवल 20 साल के हैं. उनके नाम अभी तक डॉलर 40 मिलियन की एसेट वैल्यू है. इसमें से उन्होंने 12.5 डॉलर मिलियन की एसेट "टि्विलाइट सागा" मूवी से कमाई है. वे इस मूवी की 2 सीरीज में काम कर चुके हैं. इनमें दोनों में उन्हें 12.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले हैं. उन्होंने केवल 11 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.


4:निक जोनास
निक जोनास डिजने म्यूजिक ग्रुप का हिस्सा हैं. उनके पास इस समय 18 मिलियन अमेरिकी डॉलर की एसेट वैल्यू है. उन्होंने 6 साल की उम्र में ही टेलीविजन के लिए काम करना शुरू कर दिया था. इस समय उनकी उम्र 19 साल है. वे होम प्रोडक्शन की फिल्म कैंप रॉक और कैंप रॉक 2 में भी नजर आए थे.


5: डकोता फेन्िनंग
डकोता फेन्निंग को टि्वलाइट सागा के पहले पार्ट में काम करने के लिए 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे. वे इस समय 18 साल की हो गई हैं. वे 1999  में ही सेलिब्रेटी बन गई थीं जब उन्होंने वार ऑफ द वर्ल्ड फिल्म में काम किया था. वे 2001 में आई एम सैम में भी काम कर चुकी हैं. इस समय उनके पास 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एसेट वैल्यू है.


6: एंगस टी जोंस
एंगस टी जोंस ने पॉपुलर टीवी शो "टू एंड ए हाफ मेन" में 6 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत की थी. अब वे 17 साल के हो चुके हैं और उनका नेट एसेट 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. इसके अलावा पॉपुरल सीबीएस कॉमेडी सीरीज में हर एपीसोड के लिए उन्हें 3 लाख अमेरिकी डॉलर मिले थे. इसके अलावा इस सीरीज के लिए उन्हें 5 लाख अमेरिकी डॉलर का साइनिंग बोनस भी मिला था. जोंस अभी तक 2 बार यंग आर्टिस्ट का अवार्ड भी जीत चुके हैं.


7: जाडेन स्िमथ
जाडेन स्िमथ "द कराटा किड" में जैकी चेन के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए हैं. 13 साल के जाडेन स्िमथ हॉलीवुड स्टार कपल विल स्िमथ और जाडा पिकेट स्िमथ के बेटे हैं. जाडेन स्िमथ अपने पापा विल स्िमथ के साथ 2006 में "द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस" और 2005 में "द मैन इन ब्लैक"में काम कर चुके हैं.


8: सेलेना गोम्ज
सेलेना गोम्ज की अभी तक पहचान जस्िटन बीबर की गर्लफ्रेंड के तौर पर होती थी. मगर इस समय वे शाइनिंग स्टार के तौर पर जानी जाती हैं. सेलेना ने अपना करियर बच्चों के प्रोग्राम "बार्नी एंड फ्रेंड" के साथ की थी.  वे विजार्ड ऑफ बेवर्ली प्लेस में एलेक्स रूसो का रोल भी प्ले कर चुकी हैं. उन्हें इस प्ले के हर एपीसोड के लिए 30,000 अमेरिकी डॉलर मिलते थे. इस समय उनकी नेट एसेट वैल्यू 5.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. उन्होंने हाल ही में अपनी एलबम "सेलेन गोम्ज एंड द सीन" भी रिलीज की थी.


9: विलो स्िमथ
विलो स्िमथ स्टार सेलेब्रिटी विल स्िमथ और जाडा पिंकेट स्िमथ की बेटी जरूर हैं. मगर वे खुद भी किसी सेलिब्रटीज से कम नहीं है. केवल 7 साल की विलो स्िमथ 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई कर चुकी हैं. वे फिल्मों में भी काम कर रही हैं. जिसमें वे ''आई एम लीजेंड'' में काम कर रही हैं.


10: एली फेनिंग
13 साल की मेरी एली फेनिंग एक्टर, मॉडल और सिंगर हैं. उन्हें सुपर 8 मूवी के लिए 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे. वे डकोता फेनिंग की छोटी बहन हैं. उन्होंने 3 साल की उम्र में ही टेलीविजन में अपना करियर शुरू कर दिया था. उनकी एसेट वैल्यू 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.


फोर्ब्स मैगजीन ने इस टीनएजर्स सेलेब्रिटीज को टॉप 10 में जगह दी है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इन्होंने इतनी कम उम्र में ही अपनी कड़ी मेहनत से अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी तय कर ली है. आने वाले समय में इनके सितारे और भी बुलंद हो सकते हैं.

Posted By: Garima Shukla