तकनीकी गड़बड़ी से NSE में थोड़ी देर प्रभावित रही ट्रेडिंग, फ्यूचर एंड ऑप्शन व कैश सेंगमेंट पर रहा असर
मुंबई (एएनआई)। नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) ऑफ इंडिया में बुधवार को सुबह 11:40 बजे तकनीकी गड़बड़ी की वजह से फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफएंडओ) और कैश सेंगमेंट थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ।
एनएसई ने किया ट्वीट
एनएसई ने एक ट्वीट में कहा, 'हम जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी सिस्टम रीस्टोर करने के लिए काम कर रहे हैं। सभी सेगमेंट सुबह 11:40 बजे बंद हो गए थे। जल्दी ही इस समस्या को हल कर लिया जाएगा।'
टेलीकाॅम समस्या से असर
एनएसई के पास अधिक विकल्प उपलब्ध कराने के लिए दो सर्विस प्रोवाइडर्स के मल्टीपल टेलीकाॅम लिंक हैं। ट्वीट में कहा गया है, 'हमें दोनों टेलीकाॅम सर्विस प्रोवाइडर्स से सूचना मिली है कि उनके लिंक के साथ कुछ समस्या है जिसकी वजह से एनएसई सिस्टम प्रभावित हुआ है।'