Meta AI Launch In India: मेटा ने अपने चैटबॉट मेटा एआई को अपने इंडियन यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। आप इस मेटा एआई को चैटजीपीटी की तरह ही यूज कर सकते हैं। इस मेटा एआई के यूज से आप न सिर्फ टैक्स्ट बल्कि इमेज भी जनरेट करवा सकते हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Meta AI In India: मेटा पिछले कई महीनों से अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट मेटा एआई को कई भारतीय यूजर्स पर टेस्ट कर रही थी। इसी बीच अब मेटा ने इस सुविधा सभी भारतीय यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। मेटा के लिए इंडिया उसके सबसे बड़े मार्केट में से एक है। यहां पर मेटा को यूज करने वाले करोड़ो सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं। बता दें कि, भारतीय इस मेटा एआई को अभी सिर्फ इंग्लिश में ही यूज कर पाएंगे। वहीं उन्हें ये चैटबॉट मेटा प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर में मिल जाएगा।

कहां से और कैसे करें यूज?
इस मेटा एआई को ढूंढने के लिए आपको अपने सर्च बार में Meta AI टाइप करना होगा। इसके बाद आपके पास चैटिंग के लिए एक चैट पेज का ऑप्शन होगा। आप इस मेटा एआई को चैटजीपीटी की तरह ही यूज कर सकते हैं। यानी कि आपको मेटा एआई को इंग्लिश में कोई सवाल टाइप करते हुए सेंड करना है, जिसके बाद मेटा एआई आपको इंग्लिश में उसका सटीक जवाब देगा। इस मेटा एआई की कमाल की बात ये है कि, आप इसका यीज सभी वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर पर कर सकते हैं वो भी एकदम फ्री।

मेटा प्लेटफॉर्म के अलावा कहां मिलेगा चैटबॉट?
इस मेटा एआई के यूज से आप न सिर्फ टैक्स्ट, बल्कि इमेज भी जनरेट करवा सकते हैं। यानी की आपको सिर्फ मेटा एआई पर थोड़ा सा डिस्क्रिपशन देना है कि आपको कैसी पिक्चर चाहिए। जिसके बाद चैटबॉट आपको ठीक वैसी ही पिक्चर जनरेट करके देगा। मेटा प्लेटफॉर्म के अलावा आप इस चैटबॅाट मेटा एआई को Meta.ai की वेबसाइट पर भी यूज कर सकते हैं। अब तक इस एआई चैटबॉट को 12 से ज्यादा देशों में रोल आउट हो किया जा चुका है।

Posted By: Anjali Yadav