इन बच्चों के लिए ओबामा के छलके आंसू
अमेरिका के कनेक्टीकट राज्य के न्यूटाऊन शहर में हुई गोलीबारी के बाद जब प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने अमेरिका को संबोधित किया तो उनकी आखों से आंसू छलक पड़े. इस शूटिंग में जिन 26 लोगों की मौत हुई. उनमें से 20 बच्चे थे. जिनमें 12 लड़कियां और 8 लड़के थे.
हर मासूम को लगी थीं 11 से ज्यादा गोलियां
इन मासूमों की जो मेडिकल रिपोर्ट आई है उसने तो हर किसी का दिल दहला दिया है. मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए डॉक्टरों ने बताया कि हर बच्चे को 11 से ज्यादा गोलियां लगी हैं. अगर आप इन बच्चों की उम्र के बारे में जानेंगे तो आप शायद इस हादसे पर विश्वास ही न कर पाएं. इन बच्चों की उम्र 8 साल से भी कम थी.
क्यों नहीं कांपे हत्यारे के हाथ?
उनके चेहरे पर इतनी मासूमियत थी कि देखकर कोई भी उन्हें अपने गले से लगा ले. फिर आखिर किस तरह अमेरिका के उस हत्यारे ने उन नन्हें बच्चों पर गोलियां चला दीं. ऐसे बच्चों पर जिन्हें शायद इन गोलियों के चलने के बाद होने के वाले अंजाम के बारे में भी नहीं पता था. वो तो डर रहे थे बस गोलियों के शोर से. जब गोलियां चल रही थीं तो बच्चे डर में शोर मचा रहे थे. उनकी टीचर्स उन्हें चुप करा रही थी कि शोर मत मचाओ शूटर इधर आ सकता है. तब जाकर कुछ बच्चे चुप हुए थे. मगर उस दरिंदे ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और जो भी मासूम सामने आया उसे अपनी गोलियों का शिकार बना डाला.
अगर आप इन बच्चों के हंसते हुए चेहरे देखेंगे तो शायद आपकी आखों में भी आंसू आ जाए. हमारे पास इन मासूमों की पिक्चर्स हैं. जो यादों में हमेशा हमारे साथ रहेंगी.
Josephine Gay, 7, was among the causalities in the tragedy
Six-year-olds James Mattioli was also among the victims
6 year old Jessica Rekos (right) were also among the victims
Charlotte Bacon, 6
Daniel Barden, 7
Olivia Engel, 6
Josephine Gay, 7
Ana Marquez-Greene, 6
Dylan Hockley, 6
Madeleine Hsu, 6
Catherine Hubbard, 6
Chase Kowalski, 7
Jesse Lewis, 6
James Mattioli, 6
Grace McDonnell, 7
Emilie Parker, 6
Jack Pinto, 6
Noah Pozner, 6
Caroline Previdi, 6
Jessica Rekos, 6
Avielle Richman, 6
Benjamin Wheeler, 6
Allison N. Wyatt, 6ADULTS:
Rachel Davino, 29
Dawn Hochsprung, 47
Anne Marie Murphy, 52
Lauren Russeau, 20
Mary Sherlach, 56
Victoria Soto, 27