थाईलैंड: प्रदर्शनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले
विरोध-प्रदर्शनों के नौवें दिन आम हड़ताल की अपील को देखते हुए कुछ स्कूलों और विश्वविद्यलयों को बंद कर दिया गया है.रविवार को सरकारी इमारत में घुसने का प्रयास करने वाले प् रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे और पानी की बौछार की थी.राजनीतिक उथल-पुथलसाल 2010 के बाद से शुरू हुए इस बड़े राजनीतिक उथल-पुथल में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री यिंगलक चिनावाट को हटाने की मांग कर रहे हैं, इसे लोगों की ओर से किया गया तख्तापलट बताते हुए उन्होंने रविवार को विजय दिवस मनाने की घोषण की थी."प्रदर्शनकारियों की संख्या अब पहले के मुक़ाबले घट रही है. कुछ हार्ड कोर प्रदर्शनकारी अभी भी बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन वे अपने प्रयास में सफल होते नहीं दिख रहे हैं"-बैंकाक में मौज़ूद संवाददाता
सुरक्षा बलों के साथ झड़पों के बाद भी प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों पर कब्ज़ा करने और यिंगलक चिनावाट को उनके पद से हटा पाने में नाकाम रहे हैं.
संवाददाताओं का कहना है कि प्रदर्शनकारियों की संख्या अब पहले के मुक़ाबले घट रही है. हालांकि कुछ हार्ड कोर प्रदर्शनकारी अभी भी बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे अपने प्रयास में सफल होते नहीं दिख रहे हैं.स्कूल-कॉलेज बंद